Advertisement

Greater Noida News : 4 लाख रुपए के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Share
Advertisement

Greater Noida: दादरी थाना पुलिस ने दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गांजा तस्करों के कब्जे से 25 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। इस गांजे की कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई जा रही है। यह इस गांजे को उड़ीसा से लेकर आये थे और दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करने वाले थे।

Advertisement

ये है पूरा मामला

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश के बाद मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ा हुआ है। इस दौरान पुलिस लगातार शराब तस्कर व गांजा तस्करों की धरपकड़ कर रही है। इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना के बाद दादरी थाना पुलिस ने दादरी रेलवे स्टेशन से दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इस दौरान बिहार के छपरा निवासी लाल सिंह व जौनपुर के जय सिंह को गिरफ्तार किया । पुलिस ने लोगों के कब्जे से गांजे के करीब 15 पैकेट बरामद किए जो कि करीब 25 किलोग्राम के थे ।पुलिस ने बताया कि इस गांजे के कीमत मार्केट में करीब 4 लाख रुपये है।

उड़िसा से सस्ते दामो में लाते हैं गांजा

इन लोगों के द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम लोग उड़िसा से गांजे को सस्ते दामो पर खरीद कर लाया करते थे और ट्रेन की टायलेट की छत मे गांजे को छिपाकर तस्करी करते थे। हम लोग मौका देखकर गाजियाबाद से पहले ही गांजे को निकालकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर सावधानी पूर्वक उतरकर वहां से दादरी लोकल ट्रेन मे बैठकर रेलवे स्टेशन पर उतर जाते थे और गांजे को अलग-अलग जगह पर महंगे दामो मे बेचकर मोटा पैसा कमाते थे।गांजे को बेचने के बाद फिर से गांजा लेने के लिए उड़िसा मे चले जाते थे।

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि उड़ीसा से गांजा लाकर दिल्ली एनसीआर में उसकी तस्करी करने वाले दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और इनके कब्जे से 25 किलो गांजा बरामद किया गया है ।इन लोगों के खिलाफ पहले से ही आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है।

ग्रेटर नोएडा से नरेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Greater Noida: एक्सपो मार्ट में आयोजक और उद्यमी के बीच झड़प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *