Advertisement

जम्मू के सिधरा में एक घर में 6 शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Sidhra Murder Case
Share
Advertisement

Jammu-Kashmir: बुधवार को जम्मू के सिधरा (Sidhra Murder Case) में सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक मोहल्ले में दो अलग-अलग घरों से दो परिवारों के छह लोगों के शवों के मिलने से इलाके में दहशत पैदा हो गई है। पुलिस विभाग ने इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा है। सभी शवों को जम्मू राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही वह इस संबंध में बयानबाजी कर पाएंगे।  

Advertisement

जम्मू के सिधरा में एक घर में 6 शव मिलने से मचा हड़कंप

साथ ही पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम (Sidhra Murder Case) की रिपोर्ट आने पर ही वह इस संबंध में बयानबाजी कर पाएंगे। मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए एसपी रूरल संजय शर्मा के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है। इस टीम में एसडीपीओ नगरोटा प्रदीप कुमार, एसएचओ नगरोटा इंस्पेक्टर विश्व प्रताप और एसआई माजिद हुसैन आईसी पीपी सिद्धड़ा को शामिल किया गया है।

शवों को परिवारों के सिधरा स्थित घर से किया गया बरामद

मृतकों की (Sidhra Murder Case) पहचान सकीना बेगम, उसकी दो बेटियां नसीमा अख्तर और रूबीना बानो, बेटा जफर सलीम और दो रिश्तेदार नूर उल हबीब और सजाद अहमद के तौर पर हुई है। शवों को परिवारों के सिधरा स्थित घर से बरामद किया गया। उनको सरकारी मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *