Advertisement
State

Deputy CM Bihar: मिले विशेष राज्य का दर्जा, आरक्षण पर भी ये मांग

Share
Advertisement

Deputy CM Press Conference: बिहार के उप मुख्यमंत्री ने एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाई है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार से मांग से आक्षरण के दायरे को संविधान की नौवीं अनुसूची में डाला जाए, जिससे कोई कानूनी पेंच न फंसे।

Advertisement

Deputy CM Press Conference: ‘कई चुनौतियों के बाद भी पूरी की गणना’

पत्रकार वार्ता के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा हमने निर्णय लिया कि प्रदेश सरकार खुद जातीय आधारित गणना कराएगी। कई चुनौतियों के बाद यह गणना पूरी हो गई। अब बिहार पहला राज्य है जिसके पास प्रदेश की जाति के सांइटिफिक आंकड़े हैं।

Deputy CM Press Conference: केंद्र पर मदद न करने का आरोप

वहीं तेजस्वी ने केंद्र पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा हम केंद्र के पास जातीय आधारित गणना के लिए केंद्र सरकार के पास गए थे। वहां से कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद हमने (प्रदेश सरकार) स्वयं ही यह गणना करवाई।

‘आरक्षण के दायरे को संविधान की नौंवी अनुसूची में डालें’

उन्होंने कहा, आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया है। इस पर सभी दलों की सहमति थी। प्रदेश में बीजेपी ने भी इसका समर्थन किया। केंद्र यही ध्यान में रखे कि उनके दल ने भी समर्थन दिया है। हमारी मांग माने। हमारी मांग के कि आरक्षण के बढ़े दायरे को संविधान की नौवीं अनुसूची में डाला जाए जिससे इस पर कोई कानूनी पेंच न फंसे।

Deputy CM Press Conference: ‘चुनाव के समय प्रधानमंत्री ने की थी घोषणा’

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जे पर केंद्र सरकार का क्या फैसला है। लोगों को बताना चाहिए। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या राज्य के उत्थान की जिम्मेदारी केवल प्रदेश सरकार की ही है। चुनाव के समय प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी, बिहार को विशेष पैकेज या विशेष राज्य का दर्जा देंगे। चलिए विशेष पैकेज ही दीजिए। उसमें कहां क्या दिक्कत है।

‘विशेष राज्य का दर्जा नहीं तो विशेष सहायता ही दे दें’

संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा, हमको 90-10 अनुपात का रेशियो चाहिए। जो विशेष राज्य के दर्जे के अंतर्गत आता है। विशेष राज्य के दर्जे का फायदा चाहिए बस। यदि विशेष राज्य के दर्जे का प्रवाधान खत्म हो गया है तो नीति आयोग के मेंडेट में विशेष सहायता का प्रावधान है। वह दे दीजिए।

Deputy CM Press Conference: ‘पैसा हमारा और नाम उनका…ये अन्याय है’

उन्होंने एक योजना का जिक्र करते हुए कहा कि उस योजना के मद में केंद्र से 400 करोड़ रुपये मिले वहीं बिहार को उस मद में 800 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। इसमें परेशानी यह है कि योजना उनकी, नाम उनका, इस योजना को अपनी उपलब्धि में गिनाएंगे वो और दो तिहाई हिस्सा देंगे हम। इससे बड़ा आर्थिक अन्याय क्या है।

‘जातीय जनगणना कराकर रचा इतिहास’

उन्होंने कहा, सरकार के दो महत्वपूर्ण फैसलों को जनता के बीच भेजना है। पहला सीएन नीतीश कुमार के नेतृव में पिछले 13 सालों से सरकार विशेष राज्य के दर्जे की मांग केंद्र सरकार से कर रहे हैं। दूसरा जातीय गणना कराके बिहार ने इतिहास रचा है, इस गणना के माध्यम से राज्य के हर वर्ग का डाटा सरकार के पास है। इस आंकड़े के माध्यम से लोगों को सरकार सहायता प्रदान करेगी।

‘हर वर्ग के लोगों को निकालना है गरीबी से बाहर’

वह बोले, किसी भी वर्ग के लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकलना है, इस दिशा में सरकार काम कर रही है। सरकार इसके लिए ढाई लाख करोड़ रुपये खर्च करके काम करेगी। हर साल 50 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए हम लोग केंद्र सरकार से विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते हैं।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: गिरिराज सिंह ने CM नीतीश को लिखी चिट्ठी, ‘UP की तरह बिहार में बैन हों हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स’

Recent Posts

Advertisement

Bihar: 4 जून के बाद फिर चाचा पलटी मारेंगे- तेजस्वी यादव

Tejashwi in yogipur: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नालंदा पहुंचे। जहां …

May 30, 2024

Bihar: ‘जब हम छपरा सीट जीत चुके हैं तो बक्सर भी जीतेंगे’

Election campaign: कैमूर जिले की बक्सर लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ में एनडीए प्रत्याशी मिथलेश तिवारी…

May 30, 2024

‘यूपी में अब माफिया नहीं महोत्सव’, हमारी सरकार यहां भी बनवाइए, 48 घंटे में माफिया की कमर तोड़ दी जाएगी- सीएम योगी

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंजाब के आनंदपुर साहिब…

May 30, 2024

Ayodhya: किरण बेदी ने रामलला के किए दर्शन,कहा – “ये मेरा सौभाग्य है”

Ayodhya: पांडिचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी अपनी मां की बरसी के मौके पर रामलला के…

May 30, 2024

Sunny Deol : ग़दर 2 एक्टर सनी देओल के गले पडी बड़ी मुसीबत, धोखाधड़ी  और जालसाज़ी के मामले में फंसे एक्टर

Sunny Deol : ग़दर 2 एक्टर सनी देओल के ऊपर प्रोडूसर सौरव गुप्ता ने धोखाधड़ी…

May 30, 2024

Floods in Manipur: मणिपुर में बाढ़ से भारी तबाही, 3 लोगों की हुई मौत

Floods in Manipur: मणिपुर की इंफाल घाटी में भारी बारिश ने तबाही मचाई है, घाटी…

May 30, 2024

This website uses cookies.