Advertisement

मुंबई से दिल्ली आकर बेचते थे IPL की फर्जी टिकट, 5 गिरफ्तार

Share
Advertisement

दिल्ली पुलिस ने आईपीएल मैच के फर्जी टिकेट बेच रहे पांच लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उनका भंडाफोड़ कर दिया। आरोपियों में तीन नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें दिल्ली स्थित अरूण जेटली स्टेडियम से पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के मैच की लगभग 80 टिकट बरामद की हैं। आरोपियों की मानें तो उनके लिए ये कोई नया काम नहीं है बल्कि वह इस काम को पिछले कुछ सीजन से कर रहे हैं

Advertisement

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने बताया कि मुंबई के एक व्यक्ति को दिल्ली में क्रिकेट स्टेडियम के पास फर्जी टिकट बेचने के आरोप में पकड़ा गया। डीसीपी ने बताया कि जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि वह अपने दोस्तों के साथ उन शहरों में जाता था, जहां आईपीएल मैच होते हैं, वहां लोगों को फर्जी टिकट बेचते थे।

आरोपी ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह और उसके साथी पिछले कुछ सीजन से यह काम कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर उसके साथी विकास और अन्य तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया, जो सभी मुंबई के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: राजस्थान ने 3 रन से जीतकर चेन्नई को दी मात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें