राजधानी दिल्ली में जारी है भीषण गर्मी का सितम, मौसम विभाग के अनुसार आज हल्की बारिश होने की संभावना

Share

Delhi Weather Update: देश के सभी राज्यों में भीषण गर्मी का सितम तेजी से जारी है। बता दें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो रखा है। गर्मी से लोगों का जीना बेहाल हो रखा है। इसी के साथ दिल्ली वासी इस आस को लगाए बैठे हुए है कि कब उन्हें इस गर्मी से राहत मिलती हुई नजर आएगी। दिल्ली में दोपहर के वक्त भीषण गर्मी से तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि मौसम विभाग ने इसी बीच एक सुकून देने वाली खबर लोगों की दिया है। बता दें मौसम विभाग ने राजधानी में गुरुवार को हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: सियासी संकट के बीच ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन का इस्तीफा

भीषण गर्मी और उमस से त्रस्त लोग

राजधानी दिल्ली में गर्मी का सितम कम होता हुआ नहीं दिखाई पड़ रहा है। बता दें दिल्ली में बुधवार के दिन शहर का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। फिलहाल जो औसत से दो डिग्री अधिक देखा गया। हालांकि मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ हल्की बूंदा बांदी देखने को मिल जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश-36 डिग्री सेल्सियस और 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बुधवार का न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला। शाम 5.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 52 फीसदी रही। वहीं मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 37.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। विभाग ने गुरुवार के लिए बारिश का कोई अलर्ट जारी तो नहीं किया है। हालांकि बुधवार के लिए विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।

यह भी पढ़ें: Airtel ने अपने ग्राहकों को दी खुशखबरी, धमाकेदार ऑफर के साथ लॉन्च किए सस्ते रिचार्ज प्लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *