swati maliwal ने पिता पर लगाया यौन शोषण का आरोप, पूर्व पति ने खड़े किए सवाल

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने हाल ही में एक सनसनीखेज दावा किया था। उन्होंने अपने पिता पर अपना यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। अब इस मामले में स्वाति के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने भी सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है। नवीन ने स्वाति के पिता पर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों को गलत बताया है और उनके बयान पर कई सवाल खड़े किए हैं।
स्वाति को नार्को टेस्ट कराना चाहिए
स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम ट्वीटर पर एक वीडियो जारी किया है। नवीन ने वीडियो में कहा है कि “स्वाति ने मुझे बताया था कि उनके पिता उनके और उनकी बहन के साथ मारपीट करते थे। लेकिन ये कभी नहीं बताया कि वो यौन शोषण करते थे अब उनके पिता इस दुनिया में नहीं हैं, वो तो कोर्ट में आ नहीं सकते, इसलिए स्वाति को अपना नार्को टेस्ट कराना चाहिए क्योंकि वो बहुत बड़े पद पर हैं। अगर उनके साथ ऐसा हुआ है तो उनको मानसिक परेशानी भी जरूर होती होगी। इसको देखते हुए उनको मेंटल चेकअप भी कराना चाहिए।”
नवीन ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा “मैडम भूतों से भगवान लड़ लेंगे व सजा भी दे देंगे आप भेड़ियो से लड़ो।आपकी बात सच भी है तो शायद ये पूरा सच नही है!शोषण और यौन शोषण में फ़र्क़ होता है। ख़ुद का नार्को टेस्ट करवाके ख़ुद सार्वजनिक करो क्योंकि पिता पुत्री के पवित्र रिश्ते पर आँच ना आए और डॉक्टर से मैंटल हैल्थ चैक करवाओ”
दोनों का हुआ था तलाक
बता दें कि स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष हैं और नवीन जयहिंद भी हरियाणा से आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। स्वाति और नवीन दोनों ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी रह चुके हैं। दोनो की मुलाकात 2011 में हुई थी। दोनों पार्टी के गठन से पहले ही साल 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों की शादी कराने में सीएम केजरीवाल ने अहम भूमिका निभाई थी। ये शादी ज्यादा लंबी नहीं चली और फरवरी 2020 में स्वाति और नवीन जयहिंद ने तलाक ले लिया था।
पिता पर लगाया था यौन शोषण का आरोप
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालिवाल ने शनिवार को चौंकाने वाला बयान दिया था। उन्होंने कहा कि “जब वह छोटी थी तो उनके पिता ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। उन्होने बताया कि “जब मैं छोटी थी तब मेरे अपने पिता मेरा यौन शोषण करते थे। वह मुझे बुरी तरह से पीटते थे। जब वे घर आते थे तो मैं बहुत डर जाती थी और अक्सर एक बिस्तर के नीचे छिप जाती थी और पूरी रात योजना बनाती थी कि कैसे मैं महिलाओं को उनके अधिकार दिलाऊंगी,” उन्होंने एक कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों से कहा।”मुझे अभी भी याद है, जब वह मुझे पीटना चाहता था, तो वह मुझे मेरी चोटी से पकड़ लेता था और मुझे एक दीवार पर फेंक देता था। मुझे बहुत खून बहता था और बहुत दर्द होता था।”
ये भी पढ़ें: Delhi में होली के दौरान जापानी महिला से छेड़छाड़ मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार