Advertisement

सत्येंद्र जैन पर पहले भी केंद्र सरकार दो बार रेड करवा चुकी है और कुछ नहीं मिला: अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल
Share
Advertisement

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव से पहले भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा ईडी का गलत इस्तेमाल करने की आशंका जताई है। ‘आप’ संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी गिरफ्तार करने वाली है। भाजपा जब भी कहीं चुनाव हार रही होती है, तो वह अपनी सारी एजेंसियों को छोड़ देती है। सत्येंद्र जैन पर पहले भी केंद्र सरकार दो बार रेड करवा चुकी है और कुछ नहीं मिला।

Advertisement

भाजपा जब भी कहीं चुनाव हार रही होती है, तो वह अपनी सारी एजेंसियों को छोड़ देती है

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ईडी के अलावा सीबीआई, इनकम टैक्स और दिल्ली पुलिस समेत सभी एजेंसियां भी भेज सकती है। हमें न जेल जाने से डर लगता है और न रेड से डर लगता है। हम चन्नी जी की तरह रोएंगे और बौखलाएंगे नहीं। चन्नी जी ने गलत काम किए हैं और उनकी गलतियां पकड़ी गई हैं। हमने कोई गलत काम नहीं किया है, इसलिए हमें कोई डर नहीं है। भाजपा और केंद्र सरकार से कहना है कि आप अपनी सारी एजेंसियां भेज दीजिए, हम लोग तैयार हैं। हम उनका खूब मुस्कूराहट के साथ स्वागत करेंगे।

BJP की केंद्र सरकार ईडी के अलावा CBI, इनकम टैक्स समेत सभी एजेंसियां भी भेज सकती है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा पंजाब चुनाव से पहले ईडी का गलत इस्तेमाल किए जाने की आशंका जताई। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आ रहे हैं। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव है, तो जाहिर तौर पर केंद्र सरकार की सभी जांच एजेंसी एक्टिव हो रही हैं। हमें अपने सूत्रों से पता चला है कि पंजाब चुनाव से पहले आने वाले दिनों में ईडी दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री और AAP के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली है। ईडी का स्वागत है। सत्येंद्र जैन के उपर पहले भी केंद्र सरकार दो बार रेड करवा चुकी है। उन रेड में उनको कुछ नहीं मिला। फिर से अगर वो आना चाहते हैं, तो उनका बहुत-बहुत स्वागत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *