Delhi में छिड़ा पोस्टर वॉर, आप करेगी जनसभा, जानिए पूरा मामला

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर पोस्टर को लेकर विवाद शुरू हो गया है। अब आदमी पार्टी इस मामले में खुलकर सामने आती दिख रही है। बता दें कि आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर गुरूवार (23 मार्च) को जनसभा करने का ऐलान किया गया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विवादित पोस्टर को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली में आप के संयोजक गोपाल राय ने ऐलान किया है कि आम आदमी पार्टी जंतर-मंतर से ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ का नारा बुलंद करेगी। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे
‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ – गोपाल राय
इसको लेकर दिल्ली आप संयोजक गोपाल राय ने कहा ‘पोस्टर लगाने पर एफआईआर दर्ज की है, क्या आपत्तिजनक पोस्टर है? ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ का नारा आम आदमी पार्टी अगर दे रही है, तो दिक्कत क्या है? भाजपा भी तमाम तरह के पोस्टर विरोधी पार्टियों के लिए लगाती रहती है। देश के पीएम अगर लोगों की आकांक्षा पूरा करने में असफल हो रहे हैं, देश के संविधान पर हमला कर रहे हैं, तो इसका एक ही समाधान है कि ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’
‘आप ने लगवाए पोस्टर’
कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा ‘पोस्टर आम आदमी पार्टी ने ही लगवाए हैं। गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी हजारों पोस्टर लगवाती रहती है कभी एफआईआर नहीं होती। रोजाना अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी पोस्टर लगाती है कभी एफआईआर नहीं होती। यह एक तरह का डर दिख रहा है। यह पार्टियों का अधिकार है कि वह क्या नारा लगाते हैं। पुलिस को इस तरह की एकतरफा कार्यवाही नहीं करनी चाहिए।’
पुलिस ने की कार्रवाई
दरअसल, आम आदमी पार्टी के दफ्तर से एक गाड़ी निकली थी। पुलिस ने उस गाड़ी को रोककर तलाश की तो उसमें पीएम मोदी से संबंधित विवादित पोस्टर पाए गए। पुलिस ने गाड़ी में रखे पोस्टर जब्त कर लिए और वैन में मौजूद लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया है कि गाड़ी में रखे पोस्टर पर कोई भी डिटेल नहीं थी, ना ही प्रिंटिंग प्रेस का नाम था, जो कि नियमों के विरूद्ध है। दिल्ली पुलिस ने डिफेसमेंट एक्ट और प्रिंटिंग प्रेस एक्ट के तहत एक्शन लिया और कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा 100 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें: PM Modi के खिलाफ विवादित पोस्टर पर दिल्ली पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 6 गिरफ्तार, 100 पर FIR