Advertisement

दिल्ली NCR के लोगों को झेलनी पड़ सकती है मौसम की मार, बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका

Share
Advertisement

Weather Update: गुरुवार को मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के साथ-साथ दिल्ली वासियों को दोहरी मार झेलनी पड़ सकती है। मौसम विभाग ने आशंका जताई हैं कि दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। पिछले कई दिनों से उत्तर भारत में मौसम बदला हुआ है।

Advertisement

आपको बता दें कि पिछले दिनों, दिल्ली के साथ उसके आस-पास के क्षेत्रों में तेज बारिश हुई थी, जिसके बाद मौसम सर्द हो गया था। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार दोपहर दिल्ली वासियों को मौसम की मार झेलनी पड़ सकती है।

चल सकती है तेज हवाएं

मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार, दिल्ली में बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं, जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। नॉर्थ दिल्ली, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली, नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली, साउथ-वेस्ट दिल्ली, एनसीआर में बारिश होने की संभावना है। साथ ही उत्तरप्रदेश और हरियाणा के भी कई इलाकों में बारिश हो सकती है।

हरियाणा यूपी के इलाकों में भी बारिश की संभावना

IMD (India Meteorological Department) के मुताबिक, अगले कुछ घण्टों में हरियाणा के राजौंद, असंध, सफीदों, जींद, पानीपत, गोहाना संभल, बहजोई, नरौरा, अतरौली, अलीगढ़, हाथरस, और आसपास के क्षेत्रों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति के साथ हल्की तीव्रता वाली बारिश व बूंदा बांदी और तेज हवाएं चलेंगी। यूपी के संभल, बहजोई, नरौरा, अतरौली, अलीगढ़, हाथरस, सादाबाद , बागपत, बड़ौत के इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके साथ रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ के इलाकों में भी बारिश के आसार जाताए गए हैं। राजस्थान में भी आज मौसम में बदलाव की संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि राजस्थान के कोटपुतली, पिलानी आदि इलाकों में भी बारिश हो सकती है।

कैसा रहेगा दिल्ली का तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान आज 12 डिग्री व अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है। इसके अलावा शुक्रवार व शनिवार को तेज हवाएं चल सकती है। दिल्ली में आज 6:23 मिनट पर सूर्यास्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *