सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल में तबीयत बिगड़ने पर बोले सीएम केजरीवाल, ‘जो इंसान…’

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन गुरुवार सुबह बाथरूम में चक्कर खाकर गिर गए और वहीं बेहोश हो गए। इस दौरान उन्हें मामूली चोटें भी आईं जिसके बाद जेल प्रशासन की टीम चेकअप के लिए उन्हें दीनदयाल अस्पताल लेकर आई। एक हफ्ते में ये तीसरी बार था जब जैन को चेकअप के लिए दिल्ली पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची।
आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, जो इंसान जनता को अच्छा इलाज और अच्छी सेहत देने के लिए दिन-रात काम कर रहा था, आज उस भले इंसान को एक तानाशाह मारने पर तुला है। उस तानाशाह की एक ही सोच है – सबको खत्म कर देने की, वो सिर्फ “मैं” में ही जीता है। वो सिर्फ खुद को ही देखना चाहता है। भगवान सब देख रहे हैं, वो सबके साथ न्याय करेंगे। ईश्वर से सत्येंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। भगवान उन्हें इन विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति दें।’
ये भी पढ़ें: अध्यादेश के खिलाफ सीएम केजरीवाल को मिला उद्धव ठाकरे की शिवसेना का समर्थन