MCD Election: दिल्ली MCD में AAP ने बनाई पकड़, निर्विरोध चुने गए मेयर और डिप्टी मेयर

MCD Election: दिल्ली नगर निगम चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने बड़ी सफलता हासिल की है। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय फिर दिल्ली नगर निगम की मेयर निर्वाचित हुई हैं। वहीं, डिप्टी मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद को निर्विरोध चुना गया है।
दिल्ली MCD में AAP सरकार MCD Election
दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। एमसीडी चुनाव से बीजेपी के मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के बाद AAP को बड़ी सफलता मिली है। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय फिर दिल्ली नगर निगम की मेयर निर्वाचित हुई हैं। वहीं, डिप्टी मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद को निर्विरोध चुना गया है।
डिप्टी मेयर आले मोहम्मद दिया धन्यवाद MCD Election
दिल्ली के डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने जीत के बाद हिन्दी खबर से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि बहुत शुक्रिया करूंगा उन सभी का जिन्होंने मुझे फिर से डिप्टी मिला बनाया। बीजेपी ने क्यों नाम वापस लिया यह तो बीजेपी ही जाने। जो काम पेंडिंग हैं वह 1 साल के अंदर डिप्टी मेयर के पद पर रहकर पूरा करूंगा।
दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर साध निशाना
आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक के मुताबिक बीजेपी ने हमारे पार्षदों को तोड़ने की पूरी कोशिश की पुलिस का भी इस्तेमाल किया। लेकिन यह केजरीवाल के पार्षद है यह टूटने वाले नहीं है। एक बात स्पष्ट हो चुकी है कि मोदी जी की बीजेपी सरकार केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के आगे झुक गई है। आगे अब हम पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे हमारे पास 4 साल हैं।
शिखा रॉय ने AAP पर साधा निशाना
वहीं बीजेपी की मेयर उम्मीदवार शिखा रॉय ने कहा कि जब तक स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर का चुनाव नहीं होगा तब तक मेयर और डिप्टी मेयर का कोई औचित्य नहीं। दिल्ली सरकार ही दिल्ली एमसीडी को चला रही है। कुछ दिन में एक मंत्रालय दिल्ली सरकार का एमसीडी में भी बन जाएगा। मोदी जी की सरकार कभी भी केजरीवाल की सरकार के आगे ना झुकी है ना झुक सकती है।
ये भी पढ़ें: Wrestlers protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों ने की एक्सरसाइज, खूब बहाया पसीना