Advertisement

मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने फिर बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Share
Advertisement

दिल्ली में शराब नीति घोटाले के मामले में राजधानी के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आपको बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक बार फिर सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। कोर्ट ने एक जून तक सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है।

Advertisement

आज यानी मंगलवार 23 मई को मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को झटका देते हुए उनकी न्यायिक हिरासत को 1 जून तक के लिए बढ़ा दिया।

बता दें कि जब भी मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया जाता है, आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रोटेस्ट के लिए कोर्ट के बाहर जुट जाते हैं। आज सिसोदिया को कोर्ट में पेश करने से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए। कोर्ट के बाहर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया।

गौरतबल है कि 26 फरवरी 2023 को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने 9 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। सीबीआई की कार्रवाई के बाद तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने सिसोदिया पर शिकंजा कसा। ईडी ने जेल में घंटों की पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल आज ममता बनर्जी से कोलकाता में करेंगे मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *