Advertisement

दिल्ली से चलती हैं तीन Vande Bharat Express ट्रेन, लखनऊ से भी होंगी सेवाएं शुरु

Credit: Google

Share
Advertisement

बीते दिनों में आए केंद्रीय बजट 2023 में सरकार ने रेलवे में एक बड़ा निवेश करने का फ़ैसला लिया है। आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय ने भारत के कई हिस्सों को जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Express) के लिए बड़ी धन राशी की मंज़ूरी दे दी है।

Advertisement

रिपोर्ट्स की माने तो केंद्र दिल्ली में एक बड़ा कनेक्टिविटी हब बनाने की योजना बना रहा है। इसके लिए दूर-दराज के हिस्सों को जोड़ने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का दायरा बढ़ाने का फ़ैसला लिया है। आपको बता दें कि कई ट्रेनें दिल्ली से और दिल्ली तक के लिए हैं।

जानकारी के अनुसार, अब तक भारत में कुल आठ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें को हरी झंडी मिल चुकी है। अब केंद्र आगामी समय में 300 से 400 नए वंदे भारत मार्गों को लॉन्च करने का प्लान बना रहा है। आठ वंदे भारत मार्गों में से तीन दिल्ली रास्ते दिल्ली से जुड़े हुए हैं।

तीनों Vande Bharat Express ट्रेन के बारे में जानें:

  • आपको बता दें कि देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जिसने पूरे रूट पर चलना शुरू किया था, वो दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस थी। ट्रेन ने लगभग आठ घंटे में दूरी तय की है। इस रूट में कानपुर और प्रयागराज में भी स्टॉपेज था। ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार और गुरुवार को छोड़कर हफ़्ते में पांच दिन यात्रा करती है। इस ट्रेन की टिकट की कीमत- 1,600 रुपये के बीच 3,300 रुपये तक है।

  • इस बाद सूची में दूसरी दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। ये आठ घंटे में नई दिल्ली और जम्मू और कश्मीर के कटरा के बीच चलती है। आपको बता दें कि ये ट्रेन कटरा के श्री माता वैष्णो देवी स्टेशन पर रुकती है। इसकी टिकट की क़ीमत 1,660 रुपये से 2,800 रुपये के बीच है।

  • तीसरी ट्रेन दिल्ली-अंब अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। ये दिल्ली को पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से जोड़ती है। आपको बता दें कि इस ट्रेन में यात्रा करने से आप 5 घटों में दिल्ली से हिमाचल प्रदेश पहुंच सकते हैं। इस टिकट की कीमत 990 रुपये से 1,660 रुपये है।

आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार अब तीन हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेनें लखनऊ और दिल्ली के बीच भी दौड़ेंगी। इस ट्रेन के बीच में बरेली और मुरादाबाद को स्टॉपेज बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad: FB live पर कर रहा था सुसाइड, SHO अनीता चौहान ने बचाई जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *