जानें नए संसद भवन के लिए कहां-कहां से लाई गईं नायाब चीजें, कल पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इससे दो दिन पहने यानी 26 मई को पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से संसद की नई बिल्डिंग का वीडियो शेयर किया जो 1.48 सेकंड के इस वीडियो में संसद की सूखसूरती और भव्यता को देखा जा सकता है। इस इमारत में देश के अलग-अलग हिस्सों की मूर्तियां और आर्ट वर्क बनाए गए हैं। इसके अलावा इसमें देश में पूजे जाने वाले जानवरों की झलकियां भी दिखाई जाएंगी। इनमें गरुड़, गज, अश्व और मगर शामिल हैं।
इसके अलावा भवन में तीन द्वार बनाए गए हैं, जिन्हें ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार नाम दिया गया है। इस इमारत में भारत के आधुनिक बनने तक के सफर की छलक भी देखने को मिलेगी। इस इमारत में एक भव्य संविधान हॉल, एक लाउंज, एक लाइब्रेरी, डाइनिंग हॉल और पार्किंग की जगह भी होगी। लोकतंत्र के मंदिर के निर्माण के लिए देशभर से अनोखी सामग्रियों को जुटाया गया है, जो एक भारत श्रेष्ठ भारत की सच्ची भावना को दर्शाता है।
नई संसद के उद्घाटन में बीजेपी समेत 25 राजनीति दल कार्यक्रम में शामिल होंगे। इनमें 7 गैर एनडीए दल-बहुजन समाज पार्टी, शिरोमणि अकाली दल, जनता दल, लोक जनशक्ति पार्टी, वाईएसआर कांग्रेस, बीजू जनता दल और तेलुगू देशम पार्टी भी शामिल हैं। वहीं कांग्रेस समेत 21 दलों ने इसका बहिष्कार कर दिया है। आपको बता दें इन दलों ने न्योता स्वीकार किया है। बीजेपी शिवसेना, नेशनल पीपल्स पार्टी, नेशनलिस्ट डेमोक्रिटिव प्रोग्रेसिव पार्टी, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, अपना दल-सोनीलाल, रिपल्बिकन पार्टी ऑफ इंडिया, तमिल मनीला कांग्रेस, अन्नाद्रमुक, आजसू, मिजो नेशनल फ्रंट, वाईएसआरसीपी, टीडीपी, बीजद, बीएसपी, जेडीएस, शिरोमणि अकाली दल शामिल हैं।