केजरीवाल सरकार के मंत्री इमरान हुसैन ने मृतका सिविल डिफेंस वालंटियर के परिवार से मुलाकात की, 10 लाख के आर्थिक सहायता की घोषणा

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार के मंत्री इमरान हुसैन ने मृतका सिविल डिफेंस वालंटियर के परिवार से मुलाकात की है। साथ ही दिल्ली सरकार की तरफ से 10 लाख के आर्थिक सहायता की घोषणा की। इस दौरान आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज भी उनके साथ थें। सिविल डिफेंस वालंटियर को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।
कुछ दिनों पहले दक्षिण दिल्ली क्षेत्र के संगम विहार में रहने वाली सिविल डिफेंस वालंटियर की हरियाणा के सूरजकुंड में हत्या कर दी गई थी। इस सिलसिले में मंगलवार शाम को दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज परिवार से मुलाकात की। पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और इस मामले को लेकर बातचीत की। साथ ही 10 लाख के आर्थिक सहायता की घोषणा की।
मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि केजरीवाल सरकार ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है, ताकि बच्ची को न्याय मिल सके।
सूरजकुंड में गला रेत कर की गई थी हत्या
फरीदाबाद के सूरजकुंड में 22 वर्षीय युवती की निर्मम तरीके से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। संगम विहार निवासी युवती ने करीब साढे 3 महीने पहले ही दिल्ली सरकार में सिविल डिफेंस वालंटियर के तौर पर जॉइनिंग की थी। इसके बाद मृतका का परिवार हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाना चाहता है। जिसमें केजरीवाल सरकार की तरफ से हरसंभव मदद की जाएगी। रिपोर्ट- कंचन अरोड़ा