Advertisement

दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सोमवार से स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान खोले जाएंगे- गोपाल राय

Share
Advertisement

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में अब वायु प्रदूषण (air pollution) में अब धीरे-धीरे सुधार देखा जा सकता है। जिसको ध्यान में रखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने दिल्ली एनसीआर में स्कूल, कॉलेज, पुस्तकालय और संस्थान खोलने की घोषणा की है।

Advertisement

आपको बता दें कि दिल्ली (Delhi NCR) में बेहतर वायु गुणवत्ता (air quality) की स्थिति को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि 29 नवंबर से सरकारी कार्यालय भी फिर से खुलेंगे और अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कार्यस्थलों तक पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

इसके अलावा, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने कहा है कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य राज्यों से दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध अगले महीने की 3 तारीख तक बढ़ा दिया गया है। जबकि सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को शनिवार से राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश की अनुमति होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें