Indian Railways: घने कोहरे से रेल यात्रियों की सेवाएं भी प्रभावित, कम विजिविलिटी के कारण 20 से ज्यादा ट्रेनें रद्द

Northern Railway
नई दिल्लीः देश के कई राज्यों में मौसम के बदलते मिजाज से देश के लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, घने कोहरे और भीषण ठंड से उत्तर भारत (North India) के कई इलाकों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं खराब मौसम की वजह से रेलवे से यात्रा करने वाले लोगों की सेवा भी प्रभावित हो रही है।
दरअसल, घने कोहरे के कारण हर रोज कम विजिविलिटी (low visibility) के चलते कई ट्रेनें घंटों देरी से पहुंच रही है। इसके अलावा आज शहर के कुछ हिस्सों में हुई हल्की बारिश भी हुई थी। साथ ही राजधानी दिल्ली (Delhi NCR) में छाए कोहरे की वजह से 13 ट्रेनें (Trains) देरी से चली और 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि घने कोहरे के कारण उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने आज हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस के साथ-साथ करीब 13 ट्रेनें देरी से चल रही है। इसके अलावा देरी से चलने वाली ट्रेनों के नाम में भाहलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, अम्बेडकरनगर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली दादर एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन एक्सप्रेस का नाम भी शामिल है।