Advertisement

मैंने पीएम मोदी को एक हजार करोड़ रूपये दिए – अरविंद केजरीवाल

Share
Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (15 अप्रैल) को बीजेपी पर जमकर हमला बोला। दरअसल, सीबीआई ने दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है। सीबीआई ने दिल्ली में शराब घोटाले के मामले में सीएम केजरीवाल को 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है। आज सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉफ्रेंस की।

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि “मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने 14 फोन तोड़ दिए। फिर ईडी कह रही है कि उसमें से 4 फोन उनके पास हैं और सीबीआई कह रही है कि 1 फोन उनके पास है, अगर उन्होंने फोन तोड़े हैं तो उनके पास फोन कैसे आए। इन लोगों ने झूठ बोलकर केस बनाए और बोला कि शराब घोटाला हुआ है।”

केजरीवाल ने आगे कहा, “अब ये रोज़ किसी न किसी को पकड़ लेते हैं और उन्हें टॉर्चर करके उनसे केजरीवाल का नाम सिसोदिया का नाम ले लो यह दबाव बनाते हैं। चंदन रेड्डी को इतना मारा कि उनकी मेडिकल रिपोर्ट में लिखा है कि मरीज़ ईडी की पिटाई से कान के दोनों पर्दे फट गए। उनसे ED क्या उगलवाने की कोशिश कर रही थी, उसे किस काग़ज़ पर दस्तख़त के लिए कहा जा रहा था। अरुण पिल्लई, समीर महेंद्रू सहित पांच नाम हमारे पास हैं, उन्हें धमकियां दी गईं, टॉर्चर करके बयान लिया गया। एक व्यक्ति के पिता और पत्नी को बैठाकर पूछताछ की गई धमकी देकर। मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि चल क्या रहा है?”

केजरीवाल ने सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधा, केजरीवाल ने कहा, AAP ने लोगों को जो उम्मीद दी है उसे प्रधानमंत्री कुचलना चाहते हैं। कल मैं जाऊंगा सीबीआई में। प्रधानमंत्री अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है, तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। वहीं, एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि भाजपा वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ़्तार करेंगे, अगर उन्होंने आदेश दे दिए हैं, तो सीबीआई उसे नकार कैसे सकती है?

केजरीवाल ने कहा कि “आज मैं इस प्रेस कॉफ्रेंस में कह रहा हूं कि 17 सितंबर शाम 7 बजे मैंने 1000 करोड़ रूपये दिए थे। अब बिना कोई सबूत के करलो उन्हें गिरफ्तार। ऐसे तो कोई भी इस देश में खड़ा होकर कुछ भी कह देगा।”

ये भी पढ़ें: Delhi: एजेंसियां लोगों को टॉर्चर करती, धमकियां देती- CM केजरीवाल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें