Advertisement

डीयू में फीस मांफी के लिए कितने स्टूडेंट्स ने किया आवेदन? जल्द जारी होगी फाइनल लिस्ट

Hansraj college - Delhi University

Share
Advertisement

Delhi News: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी के फीस मांफी योजना के लिए लगभग 1700 आवेदन प्राप्त हुए हैं। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी इन आवेदनों की जांच करेगी और फिर जो छात्र वित्तीय सहायता योजना (FSS) के लिए पात्र होंगे उनकी लिस्ट जारी करेगी। इस स्कीम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी थी. डीयू के एक अधिकारी ने बताया कि हमें फीस माफी के लिए अब तक 1700 आवेदन मिले हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से विश्वविद्यालय आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को समानता, पहुंच और गुणवत्ता का लाभ उत्कृष्टता के साथ प्रदान करेगा।

Advertisement

हॉस्टल और परीक्षा फीस छोड़कर सारी फीस होगी माफ

सरकार की सबका साथ सबका विकास भावना के साथ DU ने पिछले साल नवंबर में इस योजना की घोषणा की थी। योजना के तहत पात्र छात्रों की परीक्षा और हॉस्टल की फीस को छोड़कर हर तरह की फीस माफ की जाएगी। हालांकि इस स्कीम में केवल DU में पढ़ने वाले पूर्णकालिक छात्र ही आवेदन कर सकते है। अधिकारी ने कहा कि यदि किसी छात्र के परिवार की सालाना आय 4 लाख से कम है तो उसकी शत प्रतिशत फीस माफ की जाएग। वहीं जिस छात्र के परिवार की आय 4 से 8 लाख के बीच है उसकी 50 प्रतिशत फीस माफ की जाएगी।

आवेदनों की जांच के बाद जारी होगी पात्र छात्रों लिस्ट

उन्होंने कहा कि आवेदकों की पारिवारिक आय के आधार पर उनकी पात्रता जांची जाएगी। DU ने स्कीम के लिए आवेदन करने वाले छात्रों से पिछले वित्त वर्ष का आय प्रमाण पत्र, इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी (यदि हो तो) और फीस की रसीद जमा करने को कहा है। इसके अलावा छात्र से उसके नाम, IFSC और अकाउंट नंबर के साथ बैंक की पासबुक की कॉपी भी मांगी गई है। पासबुक पर छात्र का फोटो भी होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: राजधानी में बन रहा है देश का सबसे अत्याधुनिक स्मार्ट स्कूल, छात्रों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *