दिल्ली सरकार का बजट आज, वित्त मंत्री कैलाश गहलोत करेंगे पेश

24 घंटे से अधिक समय तक चली राजनीतिक उठापटक के बाद दिल्ली सरकार के बजट को विधानसभा में पेश किए जाने की मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि बुधवार सुबह 11 बजे सदन में बजट प्रस्तुत किया जाएगा। यह आप सरकार का लगातार नौवां बजट होगा। इस बार वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) बजट पेश करेंगे।
एक अनुमान के मुताबिक, 78,800 करोड़ के बजट में ढांचागत विकास पर 22 हजार करोड़ का प्रविधान किया गया है। बजट को प्रगतिशील बताया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी, परिवहन और यमुना की सफाई पर फोकस रहेगा। यह पहला मौका है, जब बजट निर्धारित तारीख से एक दिन बाद पेश होगा।
बजट को लेकर सोमवार शाम से मंगलवार शाम तक राजनीतिक उठापटक चलती रही। अरविंद केजरीवाल ने सुबह-सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली का बजट न रोकने का अनुरोध किया। केजरीवाल ने कहा कि देश के 75 साल के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का बजट रोका गया है।