Delhi: दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में चार मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के हताहत होने की आशंका, NDRF की टीम कर रही रेस्क्यू

Share

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के सब्जी मंडी इलाके में आज चार मंजिला इमारत ढह गई। जिसके बाद से वहां पर अफरा-तफरी का माहौल मच गया। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।

वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दिल्‍ली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दिल्‍ली पुलिस के अनुसार, मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे की जगह से अब तक एक घायल को मलबे से निकाला गया है, जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे की सूचना नगर निगम को भी दी गई है। इसके साथ ही मौके पर दमकल की कई गाडियां मौजूद हैं। इस मामले में पुलिस ने बताया कि अब तक एक घायल को रेस्‍क्‍यू किया जा चुका है, लेकिन मलबे में कई और लोग भी दबे हो सकते हैं।

बिल्डिंग में निर्माण कार्य था जारी

दिल्‍ली पुलिस के अनुसार, बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था। जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त अंदर कई मजदूर मौजूद थे। बिल्डिंग के संकरी गलियों में होने के कारण दमकल विभाग को भारी मशीनरी के परिवहन ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल मैनुअली चलाया जा रहा है।

हादसे पर अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, दिल्‍ली के सब्जी मंडी इलाके में इमारत गिरने का हादसा बेहद दुखद है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है। जिला प्रशासन के माध्यम से मैं खुद हालात पर नजर बनाए हूं।’

ऐसा बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 11:50 मिनट पर सब्जी मंडी से एक फोन कॉल की गई थी जिसमें यह बताया गया था कि यहां पर एक इमारत गिर गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पांच फायर टेंडर गाड़ियां पहुंची और हालात पर काबू पाने की कोशिश की। यह बिल्डिंग मलकागंज के नजदीक, दिल्ली में रॉबिन सिनेमा के सामने स्थित थी।

फिलहाल मौके पर NDRF की टीम भी पहुंच गई है और हालात को काबू करने की कोशिश में जुटी हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि NDRF की टीम ने दो बच्चों को मलबे से निकाल लिया है। बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 हादसे की कारण बारिश को बताया जा रहा

स्‍थानीय लोगों के अनुसार, इस हादसे की वजह बारिश बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *