Advertisement

DSIIDC बवाना औद्योगिक क्षेत्र के एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

Share
Advertisement

Delhi: दिल्ली में DSIIDC (Delhi State Industrial and Infrastructure Development) बवाना औद्योगिक क्षेत्र के एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। भीषण आग के कारण चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के लोगों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 25 दमकल की गाड़ियां पहुंची। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह है कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

Advertisement

शार्ट सर्किट बताई जा रही है वजह

स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस समय फैक्ट्री में आग लगी उस समय फैक्ट्री के अंदर पचास के करीब मजदूर काम कर रहे थे। नजदीक में चाय की दुकान चलाने वाले नीरज ने आग देखी और सभी को बाहर निकालने में मदद की। शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है।

घटनाओं के बाद भी नहीं उठाया जा रहा कोई कदम

आपको बता दें कि राजधानी में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। इसके बाद भी इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। मंगलवार को प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग लगने से कई लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *