Advertisement

ड्राइवर ने महिलाओं के लिए नहीं रोकी बस, सीएम केजरीवाल के आदेश पर हुआ सस्पेंड

Share
Advertisement

दिल्ली में सरकार ने महिलाओं के लिए बसों में विशेष सुविधा दे हुई है। राजधानी में महिलाएं बस के माध्यम से फ्री में कहीं भी आ जा सकती हैं लेकिन DTC बस ड्राइवर बदमाशी करने लगे हुए हैं। वे स्टॉपेज पर महिलाओं की भीड़ देखते हैं तो गाड़ी या तो आगे जाकर रोकते हैं या फिर रुकते ही नहीं है, जिससे महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Advertisement

इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त रूख दिखाया है। सीएम केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक बस स्टैंड पर कुछ महिलाएं बस के इंतजार में खड़ी हैं लेकिन बस का चालक महिलाओं को देखकर नहीं रूकता है।

सीएम केजरीवाल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि कुछ ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते क्योंकि महिलाओं का सफ़र फ़्री है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बस ड्राइवर के ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लिया जा रहा है।’

दरअसल, DTC ड्राइवरों के मनमाने रवैये की वजह से DTC में सफर करने वाले लोगों को रोज परेशान होना पड़ता है, लेकिन अब DTC ड्राइवर ऐसा नहीं कर पाएंगे। ऐसा इसलिए कि महिला यात्रियों की शिकायत दिल्ली सरकार तक पहुंचने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल हरकत में आ गए हैं., जिसके कुछ ही देर बाद बस ड्राइवर को ससपेंड कर दिया गया।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने ट्वीट कर जानकारी दी। आपको बता दें कि जिस बस का वीडियो सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया था, उसके चालक को सस्पेंड कर दिया गया है। कैलाश गहलोत ने बताया कि ‘माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार चालक को बदल दिया गया है और अगले आदेश तक ड्यूटी से हटा दिया गया है। चालक व अन्य स्टाफ के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।’

ये भी पढ़ें: महिलाओं की सुरक्षा पर दिया जाएगा ख़ास ध्यान, Delhi-Meerut RAPIDX में होगी ये सुविधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *