दिल्ली में कोयले से चलने वाला एक भी पावर प्लांट नहीं, भाजपा फैला रही अफ़वाह – सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली: दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोयले की कमी के चलते विद्युत संकट को लेकर एक प्रेस वार्ता कर कहा कि दिल्ली में एक भी कोयले से पॉवर प्लांट नहीं चलता है और भाजपा इस पर सिर्फ अफ़वाह फैला रही है।
केंद्र सरकार बताए, कोयले की कमी है या फिर जानबूझ कर की जा रही है बिजली की कटौती – सत्येंद्र जैन
उर्जा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) दिल्ली सरकार के करार के अनुसार 3500 मेगावाट बिजली देता था, लेकिन आज वह उसकी आधी यानी 1750 मेगावाट बिजली दे रहा है। दिल्ली में गैस से चलने वाले बिजली के पावर प्लांट है, लेकिन केंद्र सरकार ने दिल्ली को निर्धारित दर पर गैस देना बंद कर दिया है, जिसके कारण दिल्ली सरकार को बिजली उत्पादन करने के लिए मार्केट रेट पर गैस खरीदनी पड़ रही है। इसकी वजह से बिजली उत्पादन दर बढ़ चुका है।
महंगी बिजली खरीद कर भी दिल्ली के लोगों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति कर रही है केजरीवाल सरकार
आगे सत्येंद्र जैन ने कहा, भाजपा कोयले से चलने वाले पावर प्लांट पर सिर्फ अफवाह फैला रही है। बिजली का बड़ा उत्पादक केंद्र सरकार की एनटीपीसी है। पिछले कुछ दिनों से एनटीपीसी ने अपने पॉवर प्लांट में बिजली का उत्पादन आधा कर दिया है। ऐसा उन्होंने एक प्लांट पर ही नहीं किया है, बल्कि देश में स्थित अपने सभी प्लांट में किया है। 5-6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री को इस विषय पर पत्र भी लिख चुके हैं। चाहे पंजाब हो, आंध्र प्रदेश हो, या उत्तर प्रदेश हो, सब जगह पॉवर कट लगाए जा रहे हैं। लेकिन दिल्ली सरकार ने दिल्ली में पॉवर कट नहीं लगने दिया है। दिल्ली सरकार महंगी बिजली खरीदकर भी दिल्ली के लोगों को 24 घंटे बिजली दे रही है। पावर कट करने के लिए दिल्ली सरकार को मजबूर किया जा रहा है क्यूंकि एनटीपीसी दिल्ली को आधी बिजली ही दे रहा है।”
बिजली संकट के बावजूद केजरीवाल सरकार दिल्ली में नहीं लगने दे रही पॉवर कट, क्योंकि सरकार महंगे दामों पर गैस से बना रही है बिजली- सत्येंद्र जैन
ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन आगे कहा, “एक तरफ केंद्र सरकार कहती है कि कोयले की कोई कमी नहीं है और दूसरी तरफ बैठक कर कहती है कि कोयले की जिम्मेदारी अब केंद्रीय मंत्री संभालेंगे। केंद्र सरकार बताए कि कोयले की कमी है या नहीं है या फिर जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है!”