राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, सभी निर्माण और तोड़फोड़ की गतिविधियों पर से प्रतिबंध हटाः पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खराब एयर कंडीशन के चलते दिल्ली सरकार ने कुछ कदम उठाए थे। जबकि दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने रविवार को वायु प्रदूषण (air pollution) से निपटने और स्वास्थ्य पर इसके दुष्प्रभावों को देखते हुए दिल्ली एनसीआर में गैर-जरूरी मालवाहक ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध को और बढ़ा दिया था।
अब दिल्ली सरकार ने राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार को देखते हुए सभी निर्माण और तोड़फोड़ की गतिविधियों पर प्रतिबंध हटा दिया है। दिल्ली एनसीआर के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी देते हुए बताया है कि निर्माण कार्य बंद होने के कारण कामगारों को हो रही कठिनाइयों पर विचार करते हुए यह प्रतिबंध हटा लिया गया है।
इसी के साथ दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) का कहना है कि सरकार सभी निर्माण और तोड़फोड़ स्थलों पर धूल नियंत्रण उपायों को लागू करने की निगरानी जारी रखेगी लेकिन अन्य राज्यों से दिल्ली आने वाले ट्रकों पर प्रतिबंध 26 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। लेकिन यह प्रतिबंध आवश्यक सेवाओं पर लागू नहीं होगा।
इसके अलावा राजधानी में स्कूल, कॉलेज, संस्थान, प्रशिक्षण केंद्र और अन्य संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे। वहीं जारी आदेश के मुताबिक केवल आवश्यक एवं आपातकालीन सेवाओं से जुड़े कार्यालय को छोड़कर दिल्ली सरकार/स्वायत्त संस्थान/निगमों के कार्यालय 26 नवंबर तक बंद रहेंगे। हालांकि सभी अधिकारी/कर्मचारी घर से काम करना जारी रखेंगे।