Delhi Weather Update: जनवरी में पिछले 32 साल में हुई सबसे ज्यादा वर्षा, मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

Delhi Weather Update
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच शनिवार तक हुई बारिश को मिलाकर इस साल जनवरी में 69.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जो पिछले 32 साल में तीसरी सबसे ज्यादा बारिश है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई थी।
इसके साथ ही मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में दिल्ली एनसीआर में बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है। जबकि सोमवार से मौसम खुलने की संभावना है। इस बीच राजधानी में बारिश के चलते ठंड और बढ़ गई, जिससे लोग ठंड से बचने के लिए आग तापते देखा गया। दिल्ली में बीती रात से लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
मालूम हो कि दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम 14.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है।