Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली के प्रदूषण स्तर में सुधार, सांसों का संकट हुआ दूर

Image Used for Representative Purpose only.
Delhi Weather Update : दिल्ली में पिछले दिनों के मुकाबले न्यूनतम तापमान में 3.1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। जिसके चलते राजधानी में बुधवार को प्रदूषण का स्तर कम हुआ। इस वजह से दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता फिर खराब से मध्यम श्रेणी में आ गई।
गुरुवार को छाएंगे आंशिक बादल
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा है कि बृहस्पतिवार को आकाश में आंशिक बादल छाए रहेंगे। मौसम का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका जताई जा रही है। जबकि शुक्रवार और शनिवार को लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
पांच दिन बाद मध्यम श्रेणी में पहुंची गुणवत्ता
आपको बता दें कि दिल्ली में पांच दिन बाद हवा की गुणवत्ता प्रदूषण का स्तर कम होने से खराब से मध्यम श्रेणी में आ गई।जिसके चलते प्रदूषण से थोड़ी राहत रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बृहस्पतिवार को प्रदूषण का स्तर थोड़ा बढ़ सकता है।जिसके कारण अगले तीन दिन तक हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में निचले स्तर पर रह सकती है।
कहां का तापमान कितना ?
सीपीसीबी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 144 दर्ज किया गया। गाजियाबाद का 128, ग्रुरुग्राम का 153, फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 143, ग्रेटर नोएडा का 126 और नोएडा का एयर इंडेक्स 117 दर्ज किया। इसलिए हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही।
ये भी पढ़ें : राजधानी समेत इन पड़ोसी राज्यों में बरसेंगे बादल, गिरेगा पारा!