Advertisement

Delhi Weather & Pollution: राजधानी दिल्ली में आज भी वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब श्रेणी में, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 361 दर्ज

Share
Advertisement

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली की हवा में कोई खास सुधार नहीं देखा गया है। दरअसल दिल्लीवासियों के अब भी वायु प्रदुषण से निजात नहीं मिला है। दिल्ली एनसीआर के लोग अब भी जहरीली हवा में सांस ले रहे है।

Advertisement

इसी के साथ ही सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक राजधानी दिल्ली का (air quality index) वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 361 दर्ज किया गया है।

राजधानी में प्रदूषण के साथ-साथ तापमान भी गिर रहा है, यानी दिल्ली की जनता को अब जहरीली के साथ हवा अब ठंड का भी सामना करना पड़ेगा। वहीं मौसम विभाग की मानें तो सूरज और बादलों के बीच आज भी आंख मिचौली का खेल जारी रहेगा।

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह यानी आज न्यूनतम तापमान करीब 14 डिग्री के आसपास रहा जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा हवा में नमी का स्तर यानि ह्यूमिडिटी करीब 91 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

दिल्ली की हवा को लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में 372 दर्ज किया गया है। बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 तक के AQI को ‘गंभीर’ माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *