Advertisement

दिल्ली: पांच दिनों से चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस में लगी आग अब भी बेकाबू, दमकल की टीम लगातार आग को काबू पाने में जुटी

Share
Advertisement

दिल्ली के फेमस चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस में बीते गुरूवार को आग लग गई थी और इस आग को लगे हुए पांच दिन हो चुके हैं लेकिन आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल की 150 गाड़ियां लगातार इस आग को काबू पाने में लगी हुईं हैं। बता दें इस भयानक आग में 250 दुकानें जलकर खाक हो गईं हैं

Advertisement

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने केंद्र और दिल्ली सरकार से बीमा कंपनियों से भागीरथ पैलेस बाजार के प्रभावित व्यापारियों के लिए पुनर्वास कार्य करने में मदद करने की मांग की है। CAIT महासचिव प्रवीण खंडेलवाल और अन्य व्यापारी नेताओं ने कहा कि दिल्ली इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन (DETA) के साथ, प्रभावित व्यापारियों के बीमा दावों की प्रक्रिया में तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा।

पांच दिनों से लागातार धधकती आग में 5 इमारतें बुरी तरह से जल गई और 3 इमारतें आग के चलते ढह गईं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले को लेकर कहा कि IPC की धारा के तहत 285 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाही) और 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है

बता दें दिल्ली के भागीरथ मार्केट में पिछले दिनों लगी आग में एक दुकानदार अनूप यादव ने बताया था कि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया अब आग इतनी बेकाबू हो चली है कि भागीरथ पैलेस से हरिराम मार्केट तक पहुंच रही है।

चांदनी चौक एशिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक मार्केट मानी जाती है। भागीरथ पैलेस मार्केट एसोसिएशन के सेक्रेटरी गोपाल सिंगला ने बताया कि सबसे पहले एक छोटी-सी दुकानों में आग लगने शुरू हुई उसके बाद धीरे-धीरे आग ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया और आस पास में लगे एक AC तक पहुंच गई और उसका कंप्रेशर फट गया जिसके बाद आग और भड़क गई और दूसरे बिल्डिंग में जा पहुंची। एक दुकान से दूसरी दुकान चेन की तरह आग फैलती गई और अब हालात बदतर हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *