Delhi: राजधानी में बन रहा है देश का सबसे अत्याधुनिक स्मार्ट स्कूल, छात्रों को मिलेंगी ये सुविधाएं

दिल्ली उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

दिल्ली उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

Share

Delhi News: आम आदमी पार्टी दिल्ली के मेहरम नगर इलाके में देश का सबसे अत्याधुनिक स्कूल बना रही है। दिल्ली का आधुनिक सुविधाओं से लैस बीआर आंबेडकर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस स्कूल इसी साल जुलाई माह तक बनकर तैयार भी हो जाएगा। इस स्कूल की बिल्डिंग बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही है, ताकि उनका विकास हो सके पूरी बिल्डिंग ऐसी होगी, जहां बच्चों को कुछ न कुछ सीखने को मिलेगा। मंगलवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस स्कूल के निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया।

उपमुख्यमंत्री ने किया स्कूल का निरीक्षण

निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा की हम दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को विश्वस्तरीय बनाने के प्रति प्रतिबद्ध हैं। दिल्ली सरकार एक आधुनिक स्कूल बना रही है, इस स्कूल में पढाई के साथ-साथ खेलों पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा। सिसोदिया ने बताया कि स्कूल की बिल्डिंग विशेष तकनीक से बनायी जा रही है। जिसमें रेडिएंट कूलिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है इससे गर्मियों के मौसम में कमरों का तापमान दूसरी बिल्डिंग के मुकाबले 8 से 10 डिग्री तक कम रहेगा।

ये भी पढ़ें: Delhi-Mumbai Expressway के सोहना-दौसा फेज का 4 फरवरी को उद्घाटन

छत पर होंगी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज

सिसोदिया ने बताया कि छात्रों की खेल की जरूरतों को देखते हुए स्कूल बिल्डिंग की छत पर इसकी व्यवस्था की जाएगी। छत पर आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को ध्यान में रखते हुए बास्केटबाल, टेनिस और वॉलीबाल कोर्ट तैयार किया जाएगा। इससे छात्रों की खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

स्कूल में बनाया जाएगा स्वीमिंग पूल

डिप्टी सीएम ने बताया कि इस स्कूल में शानदार सेमी ओलंपिक (Semi Olympic) साइज़ का स्विमिंग पूल भी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूल में 55 क्लासरूम तो होंगे ही, आधुनिक संसाधनों से लैस आठ लैब भी बनाए जाएंगे। यहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूल में 750 लोगों के बैठने की क्षमता वाला सभागार भी तैयार किया जाएगा। इतना ही नहीं 1000 लोगों की क्षमता वाले ओपन एम्फी थिएटर का निर्माण भी किया जाएगा। सिसोदिया ने कहा इस तरह के स्मार्ट स्कूल से निकलने वाले बच्चे दुनियाभर में देश और दिल्ली का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *