Advertisement

ट्रैफिक में होगा सुधार, जल्द खुलेगा Sarai Kale Khan-Ring Road flyover

Credits: Google

Share
Advertisement

दिल्ली में आश्रम फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की वजह से, आश्रम, सराय काले खां और आईएसबीटी, जैसे प्रमुख हिस्सों में यातायात से कई यात्रियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अब, दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) ने घोषणा की है कि सराय काले खां 3-लेन फ्लाईओवर (Sarai Kale Khan-Ring Road flyover) का निर्माण कार्य लगभग 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है। साथ ही दिल्ली सरकार द्वारा पहले घोषित तिथि पर इसे फिर से खोलने की तैयारी है।

Advertisement

आपको बता दें कि PWD अधिकारियों का लक्ष्य सराय काले खां फ्लाईओवर का निर्माण अप्रैल 2023 तक पूरा करने का है। पिछले साल मनीष सिसोदिया ने इसका शिलान्यास किया था और पिछले सप्ताह 60 प्रतिशत निर्माण पूरा हो गया था।

गौरतलब है कि सराय काले खां फ्लाईओवर 3-लेन का होगा। फ्लाईओवर बनने के बाद, रिंग रोड पर भीड़भाड़ और यातायात का भार कम हो जाएगा। इससे दिल्ली के बड़े हिस्सों और एनसीआर क्षेत्रों में सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।

Sarai Kale Khan-Ring Road flyover से ट्रैफिक होगा डायवर्ट

मौजूदा सराय काले खां टी-जंक्शन फ्लाईओवर यात्रियों को आश्रम और महारानी बाग से आईटीओ चौराहे की ओर ले जाता है। हालांकि, मौजूदा फ्लाईओवर दूसरी दिशा से जाने वाले ट्रैफ़िक के लिए सुगम आवागमन प्रदान नहीं करता है।

नए सराय काले खां फ्लाईओवर के बनने से गाजियाबाद और आईटीओ से आश्रम क्रॉसिंग की ओर जाने वाले यात्रियों को ज्यादा भीड़भाड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा, अक्षरधाम, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और मयूर विहार से आने वाला यातायात भी सुचारू रूप से चलता रहेगा।

ये भी पढ़ें: इसलिए Delhi Dausa Expressway पर बाइक, स्कूटर, तिपहिया वाहन बैन?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *