Delhi: संजय सिंह का पीएम पर निशाना ‘अपने चेले अडानी को बता दीजिए’

राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। गुरूवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना पर गांधी जी के साबरमती आश्रम में महिलाओं के साथ बदसलूकी करने के आरोप पर एलजी को पद से हटाने की मांग कर दी। आज यानी शुक्रवार को संजय सिंह ने प्रेस कॉफ्रेस करते हुए अडानी मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा।
संजय सिंह ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लेकर ईडी की रिमांड पर कहा कि ‘दिल्ली की सरकार को बदनाम करने और दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी की सरकार क्यों बनवा दी इसकी सजा देने के लिए मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में रखा है।’
‘अपने आका के कहने पर गिरफ्तार किया‘
सांसद संजय सिंह ने सीबीआई की कार्रवाई पर एजेंसी को घेरा, संजय सिंह ने कहा कि ‘सीबीआई ने जबरन अपने आका के कहने पर मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया। संजय सिंह ने कहा, जिसने दिल्ली के लाखों बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर दिया, उस मनीष सिसोदिया के साथ आतंकवादियों जैसा व्यव्हार किया।’
‘अपने चेले को भी बता दीजिए‘
संजय सिंह ने कहा कि ‘मैं अडानी के घोटाले को खोलने में लगा हुआ हूं, अडानी के घोटाले को खोलने का काम जारी रखूंगा। मोदी जी कान खोलकर सुन लीजिए, अपने चेले अडानी को भी बता दीजिए। अडानी के महाघोटाले के मुद्दे पर आपको बेनकाब करूंगा।’
दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार आप नेता मनीष सिसोदिया को शुक्रवार (17 मार्च) राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। उनकी कोर्ट में पेशी रिमांड खत्म होने को लेकर हुई। इसी को लेकर कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान ईडी ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया की रिमांड बढ़ाने की मांग की। कोर्ट ने उनकी रिमांड 5 दिन और बढ़ा दी है। वो अब 22 मार्च तक रिमांड में रहेंगे। हालांकि ईडी ने उनकी 7 दिन और रिमांड की मांग की थी।
ये भी पढ़ें: Delhi: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने की दिल्ली सरकार के कामों की तारीफ