Delhi: राजधानी में शराब पर छूट जारी, लग रही लंबी-लंबी कतारें, आबकारी नीति में बदलाव की मांग

New Excise Policy
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में शराब पर छूट का दौर जारी है। यहां एक बॉटल पर एक और बॉटल फ्री मिलने की वजह से शराब की दुकानों के बाहर जहां लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं वहीं दुकान के अंदर भी भीड़ है। इस दौरान शराब के शौकीनों द्वारा कोविड की तमाम पाबंदियों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इसके अलावा बताया जा रहा है कि ग्राहकों को मनपसंद शराब भी नहीं मिल पा रहा है। इसके बजाय, अन्य ब्रांड बेचे जा रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ प्रदेश भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा गया है। इस पत्र के माध्यम से निजी ठेकेदारों द्वारा चलाई जा रही शराब प्रमोशन योजना के खिलाफ विरोध दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही नई आबकारी नीति (new excise policy) में संशोधन की मांग की गई है। उधर, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने पत्र में बताया है कि नई शराब नीति आने के बाद कई तरह की समस्याएं सामने आ रही है।
मालूम हो कि शराब की खपत बढ़ाने के लिए निजी ठेकेदार इस योजना को चला रहे हैं। दरअसल इस स्कीम (New Excise Policy) के चलते लोगों के हाथ में शराब ज्यादा पहुंच रही है।जानकारी के मुताबिक इसका नतीजा ये है कि लोगों में खासकर युवाओं में शराब का सेवन बढ़ता जा रहा है।
इतना ही नहीं, शराब ठेकों पर लड़ाई झगड़े के मामले भी बढ़ते हुए देखे जा सकते हैं। इस पत्र मे कहा है एक नागरिक को ध्यान में रख नई आबकारी नीति (new excise policy) में संशोधन किया जाए। साथ ही शराब की दुकानें खुलने का समय 12 बजे के बाद तय किया जाना चाहिए। जिसके चलते स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र इस नशा से दूर रह सकें।