पहलवानों को हिरासत में लेने के बाद दिल्ली पुलिस ने जंतर- मंतर से हटाए तंबू

Image Source- Twitter
WFI चीफ बृजभूषण के खिलाफ जंतर- मंतर पर पहलवानों को धरना देते हुए 1 महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है। नए संसद भवन का उद्घाटन भी आज हुआ संसद भवन की ओर मार्च कर रहे पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। जंतर- मंतर पर पहलवानों के लगे तंबू भी दिल्ली पुलिस ने उखाड़ दिए हैं।
पहलवानों ने नए संसद भवन तक शांतिपूर्ण मार्च करने का ऐलान किया था 11 बजकर 30 मिनट पर पहलवान नए संसद भवन की ओर निकले। दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर रखी थी। नए संसद तक जाने के लिए पहलवानों न बैरिकेडिंग तोड़ दी। पुलिस ने साक्षी मलिक,विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया को हिरासत में ले लिया है।
ट्वीट कर DCW चीफ ने किया तंज
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने फोगाट बहनों की एक तस्वीर ट्वीट किया है। इस तस्वीर में संगीता फोगाट और विनेश फोगाट, दोनों बहनें एक-दूसरे से लिपटकर रोड पर लेटी नजर आ रही हैं। कहा जा रहा है कि पुलिस ने जब पहलवानों का नए संसद भवन तक मार्च से रोका और उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश की तब दोनों बहनें एक-दूसरे से लिपटकर रोड पर ही लेट गईं।
ये भी पढ़े:WFI प्रमुख बृजभूषण का बड़ा दावा, ‘यौन उत्पीड़न पर बने कानून में खामी के कारण दुरुपयोग’