Delhi New Minister: आतिशी और सौरभ के मंत्री बनने पर केजरीवाल की प्रतिक्रिया

दिल्ली में गुरुवार को आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना ने मंत्री पद की शपथ ली। दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने दोनों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज और आतिशी के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर मंत्री पद संभालने के लिए सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना को शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि नयी ज़िम्मेदारियों सँभालने पर आतिशी जी और सौरभ जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें। मनीष जी और सत्येंद्र जी के अच्छे काम को आप दोनों को आगे बढ़ाना है। लोगों की आप दोनों से बहुत उम्मीदें हैं।
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सौरभ भारद्वाज की तरफ से भी ट्वीट किया गया। उन्होंने अपने ट्वीट में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का भी जिक्र किया। सौरव ने ट्विटर पर लिखा कि सर, हम आपके शिष्य हैं। मनीष जी और जैन साब हमारे बड़े भाई हैं। आज केंद्र से षड्यंत्र करके उनको जेल में डाला है। वे जल्द बाहर आयेंगे और अपना काम सम्भालेंगे। इस कठिन समय में आपने जो ज़िम्मेदारी दी है , उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद। उनका काम रुकेगा नहीं, दिल्ली का काम रुकेगा नहीं।
दोनों के बीच विभागों का बंटवारा
दोनों नेताओं ने गुरुवार को राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली। इस मौके पर सीएम केजरीवाल भी मौजूद रहे। बता दें कि आतिशी को शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, ऊर्जा और टूरिज्म विभाग दिया गया है। सौरभ भारद्वाज को हेल्थ, अर्बन डेवलपमेंट, जल और इंडस्ट्री विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
ये भी पढ़ें: आतिशी और सौरभ भारद्वाज बने दिल्ली सरकार के मंत्री, LG ने दिलाई शपथ