Advertisement

रिंग रोड मेट्रो से सफर होगा आसान, Majlis Park-Maujpur line होगी पेश

Credits: Google

Share
Advertisement

Majlis Park-Maujpur line: दिल्ली मेट्रो की रिंग मेट्रो सर्विस 2024 तक शुरू हो जाएगी। ये देश का इकलौता रिंग मेट्रो कॉरिडोर होगा। आपको बता दें कि इसकी कुल लंबाई 71.15 किलोमीटर होगी। जानकारी के लिए बता दें कि ये कॉरिडोर मजलिस पार्क से मौजपुर के बीच तैयार किया जाएगा।

Advertisement

गौरतलब है कि इस लाइन पर कुल आठ स्टेशन होंगे और ये ट्रिपल डेकर मेट्रो होगी। मेट्रो लाइन के नीचे फ्लाईओवर और सड़क होगी। आपको बता दें कि रिंग रोड मेट्रो में पहले से ही 36 मेट्रो स्टेशन हैं।

रिंग रोड मेट्रो बनने से फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और बहादुरगढ़ के यात्रियों को सफर में आसानी होगी। इससे दिल्ली के लोगों के लिए रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पहुंचना भी बेहद आसान हो जाएगा। रिंग रोड लाइन पर 11 इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन होंगे। इनमें आजादपुर, नेताजी सुभाष प्लेस, पंजाबी बाग पश्चिम, राजौरी गार्डन, दुर्गाबाई देशमुख मार्ग, दिल्ली हाट, आईएनए, लाजपत नगर, मयूर विहार फेज 1, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा और वेलकम स्टेशन शामिल होंगे।

गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो फेज 4 के काम में 30 महीने की देरी हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि डीएमआरसी को अभी तक 2500 पेड़ काटने की मंजूरी लेनी है। प्रोजेक्ट की कीमत में भी 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद जून 2024 तक काम पूरा होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि अभी तक 58 फीसदी काम पूरा हो चुका है।

ये भी पढ़ें: Noida Metro: NMRC ने किया खुलासा! नई लाइन में होंगे कितने स्टेशन?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *