Delhi MCD Election: कांग्रेस ने घोषणा पत्र किया जारी, दिल्लीवासियों को ये सुविधा देने के किए वादे

दिल्ली में MCD चुनाव का बिगुल बज चुका है। आप,भाजपा और कांग्रेस तीनों ही पार्टियां अपना दमखम दिखानें में जुटी हुईं हैं। कांग्रेस भी लगातार इस चुनाव में अपना सिक्का अजमाने के लिए कई प्रयास कर रही है।(Delhi MCD Election) कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी करते हुए पेंडिंग हाउस टैक्स माफ करने का ऐलान किया है साथ ही फ्री RO वॉटर देने का ऐलान किया है। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में ये जारी किया कि गांवों में कोई हाउस टैक्स नहीं देना पड़ेगा। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (DPCC) के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि हाउस टैक्स दिल्ली के लोगों पर बोझ है। इसमें बहुत अधिक भ्रष्टाचार भी है।
हाउस टैक्स नीति एमसीडी में भ्रष्टाचार का मौका देती है। हम सभी पेंडिंग हाउस टैक्स माफ करने जा रहे हैं और करेंगे। आने वाले समय में टैक्स को घटाकर पचास प्रतिशत कर देंगे। इस तरह हम ना सिर्फ अधिक लोगों को टैक्स का भुगतान करने के लिए प्रेरित करेंगे, बल्कि विभाग में भ्रष्टाचार के एक प्रमुख स्रोत को भी समाप्त कर देंगे।
कांग्रेस ने दिल्ली एमसीडी चुनाव को लिए दिल्लीवासियों को साफ RO पानी देने का भी वादा किया है। कांग्रेस का कहना है कि दिल्ली में यमुना के बढ़ते प्रदूषण की चुनौती को देखते हुए हमने ये ठाना है कि दिल्ली की जनता लगातार कई वर्षों से प्रदूषित पानी पी रही है तो ऐसे में शुद्ध पेयजल मिलना बहुत जरूरी हो गया है। कांग्रेस दिल्ली को शुद्ध जल देगी, कांग्रेस घर-घर RO लगाएगी