Advertisement

दिल्ली मनीष हत्याकांड: चाकुओं से सरेआम होते रहे वार, तमाशा देखते रहे लोग!

Share
Advertisement

दिल्ली के सुदंर नगरी इलाके में मनीष हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। वहीं पुलिस का दावा है कि हत्या करने वाले तीन आरोपी लगातार मनीष केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे। जब मनीष ने केस वापस लिया तो आरोपियों ने सरेराह चाकुओं सो गोदकर हत्या कर दी गई। तीनों आरोपी घटना के बाद सीसीटीवी में कैद हुए थे, जिसके बाद पुलिस ने ट्रेस किया और पूछताछ के बाद पूरी घटना से पर्दा उठा दिया है पुलिस के मुताबिक, नार्थ ईस्ट दिल्ली इलाके में रहने वाले 25साल के मनीष की शनिवार शाम तीन आरोपियों ने सरेआम चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला करके हत्या कर दी थी।

Advertisement

आरोपियों के नाम फैजान, बिलाल और आलम हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि मौके पर आसपास के लोग भी मौजूद थे लेकिन कोई भी हिम्मत दिखा के मनीष को आगे बचाने के लिए नहीं आया जबकि हत्या करने के बाद आरोपियों ने गली में चीखते हुए कहा था कि मार दिया है। लाश उठा लो, दो और को मारेंगे हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। CCTV फुटेज में कैसे आरोपी मनीष पर एक के बाद एक चाकू से हमला कर रहे हैं मनीष का गुनाह सिर्फ इतना था कि वो अपने खिलाफ हुए अपराध पर अदालत में गवाही दे रहा था।

परिवार वालों के मुताबिक, 1 साल पहले मनीष से उसका मोबाइल छीन लिया गया था। उस दौरान भी उसके ऊपर चाकू से हमले हुए थे, उसकी गर्दन और पेट पर चाकू से वार किया गया था। पुलिस ने तब मनीष की शिकायत दो आरोपी कासिम और मोहसिन को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि अब कासिम और मोहसिन के करीबी मनीष पर लगातार केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे। आए दिन उसके परिवार को धमकी देते रहते थे मनीष ने अदालत में एप्लीकेशन देकर शिकायत भी दी थी और बताया था कि कैसे उसे धमकियां दी जा रही हैं सितंबर में मनीष की कोर्ट में तारीख थी और उससे पहले इन दोनों आरोपियों के परिवार के लोग मनीष के घर पहुंचे और उसको केस वापस लेने के लिए धमकाने लगे ऐसा ना करने पर उसको जान से मारने की धमकी दी थी।

मनीष ने 28 सितंबर को कोर्ट में गवाही दी, जिसके ठीक 3 दिन बाद मनीष की उसके घर के बाहर ही हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों बिलाल, आलम और फैजान को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस का कहना है कि जिन लोगों ने मनीष के घर पहुंच कर परिवार को धमकी दी थी, उनकी पहचान भी की जा रही है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी वहीं, मनीष हत्याकांड पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा- सुंदर नगरी में हृदय विदारक घटना हुई है. एक बार फिर जिहादियों ने एक युवा दलित की हत्या कर दी। मेरी पुलिस अधिकारियों से बात हुई है. कुछ अपराधी पकड़े गए हैं. मैं सभी से संयम बनाए रखने की अपील करता हूं। आक्रोश हम सबको है पर ये समय परिवार के इस असहनीय दुःख में साथ खड़े होने का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *