Advertisement

Delhi: सांसद की कार पर लटका रहा शख्स, 3 KM तक घसीटा, वीडियो वायरल

Share
Advertisement

राजधानी दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके भी होशफाख्ता हो जाएंगे। यह मामला रविवार (30 अप्रैल) रात करीब 11 बजे का बताया जा रहा है। आपको बता दें आश्रम चौक से निजामुद्दीन की ओर आ रही एक कार के बोनट पर एक शख्स लटका रहा, लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी, ड्राइवर बोनट पर लटके शख्स को राजधानी की सड़कों पर करीब 3 किलोमीटर तक घुमाता रहा। सबसे बड़ी बात तो ये है कि इस घटना में, जिस कार के बोनट पर शख्स लटका रहा वो कार बिहार के सांसद की है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement

सांसद की कार से हुई घटना

इस घटना में सांसद की कार का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस के मुताबिक, कार बिहार के लोकसभा सांसद चंदन सिंह की बताई जा रही है। सांसद हादसे के वक्त गाड़ी में मौजूद नहीं थे, गाड़ी ड्राइवर चला रहा था। पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़ित ने बताई आपबीती

पीड़ित शख्स का नाम चेतन है। चेतन पेशे से एक कैब ड्राइवर है। ‘मैं ड्राइवर का काम करता हूं, मैं एक यात्री को छोड़ कर लौट रहा था। जब मैं आश्रम के पास पहुंचा तो एक कार ने मेरी कार को तीन बार तीन बार हल्की टक्कर मार दी। फिर मैं अपनी कार से बाहर आया और उसकी कार के सामने खड़ा हो गया। इसके बाद वह (आरोपी) ने कार शुरू कर दिया और मैं कार के बोनट पर लटक गया।’

पीड़ित ने कहा, ‘मैं आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक कार के बोनट पर लटकता रहा। मैं उसे रुकने के लिए कहता रहा, लेकिन वह नहीं रुका। वह व्यक्ति नशे में धुत था। रास्ते में मैंने एक पीसीआर खड़ी देखी और उसमें सवार पुलिसवालों ने हमें कार का पीछा किया और कुछ देर में आरोपी को रोक लिया।’

वहीं दूसरी तरफ कार के ड्राइवर का कहना है कि उसकी कोई गलती नहीं बल्कि वह खुद ही उसके कार के बोनट पर कूदा था। ड्राइवर का कहना है कि उसने ऐसा करने से मना भी किया और उसका ऐसा कोई मकसद नहीं था इसलिए वह कार भी धीमी गति में चला रहा था।

ये भी पढ़ें: रविवार को इस लाइन पर बंद रहेंगी Delhi Metro सेवाएं, जानें रूट और टाइमिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *