दुनिया में चौथा सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली, टॉप-20 में NCR के ये इलाके

दिल्ली सरकार भले ही पिछले 9 साल में 30 फीसदी प्रदूषण में कमी का दावा कर रही है, लेकिन यह अब भी दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है। दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली को चौथे नंबर पर रखा गया है। वहीं, नौवें स्थान पर नई दिल्ली को रखा गया है। ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद समेत एनसीआर के 6 शहर टॉप-20 लिस्ट में शामिल हैं। दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित 20 शहरों में 14 शहर अकेले भारत के हैं। यही नहीं बाकी 5 शहर जो हैं, उनमें 3 पाकिस्तान के ही हैं। पाकिस्तान का लाहौर शहर दुनिया में सबसे प्रदूषित पर है।
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में वायु प्रदूषण चिंता का मसला रहा है। दिल्ली और एनसीआर के शहरों में तो हर साल ही सर्दियों के दौरान कुछ दिन दमघोंटू होते रहे हैं। इस बीच एक रिपोर्ट आई है, जिससे भारत के शहरों में वायु प्रदूषण की गंभीरता पता चलती है। रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के जो सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर हैं, उनमें 14 शहर अकेले भारत के ही हैं। बाकी 6 शहरों में 3 पाकिस्तान के हैं। इस तरह दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित 20 शहरों में 18 दक्षिण एशिया में ही हैं। स्विस एयर क्वालिटी टेक्नॉलजी कंपनी आईक्यू एयर की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर है।
दुनिया के सबसे प्रदूषित देशों की सूची की बात करें तो भारत 8वें नंबर पर है। वहीं सबसे ज्यादा प्रदूषित 5 देशों में पहले स्थान पर चाड, दूसरे पर इराक और तीसरे पर पाकिस्तान है। चौथे नंबर पर बहरीन और 5वें पर पड़ोसी देश बांग्लादेश है। इस रिपोर्ट के मुताबिक चाड का शहर एनजामेना दुनिया का 8वां सबसे प्रदूषित शहर है। चीन का होतन शहर दुनिया के दूसरे नंबर पर है, जबकि भारत का भिवंडी तीसरे नंबर पर है। 2022 में चाड, इराक, पाकिस्तान, बहरीन और बांग्लादेश पांच सबसे प्रदूषित देशों के साथ सूची में भारत आठवें स्थान पर था।