Advertisement

Delhi Hit-and-Run Case: इकलौता बेटा खोने पर माता-पिता ने बया किया दर्द  

DELHI

DELHI

Share
Advertisement

Delhi Hit-and-Run Case: देश की राजधानी दिल्ली से हिट एंड रन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दिल्ली के पॉश इलाके केजी मार्ग-टॉलस्टाय मार्ग की रेड लाइट पर कार सवार शख्स ने बाइक पर सवार 2 भाइयों को टक्कर मार दी। टक्कर से एक लड़का कार से दूर जा गिरा तो वहीं दूसरा लड़का कार की छत पर आ गिरा। कार सवारों ने कार नहीं रोकी बल्कि कार को दौड़ाते रहे। दिल्ली में फिर एक बार कंझावाला कांड की तरह ही एक और हादसा देखने को मिला है। बाइक सवार दो भाइयों को कार वाले ने बेरहमी से टक्कर मार कर 3 किलोमीटर तक दौड़ाया। घटना में एक युवक की मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल है। हादसे में जान गवाने वाला दीपांशु ज्वैलरी की शॉप चलाता था और घर का इकलौता बेटा था। दीपांशु के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Advertisement

घटना के बाद दीपांशु के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्हें यकीन नहीं हो रहा की उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है। मीडिया से बात करते हुए परिजनों ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और कहा कि अगर कार सवार वक्त रहते कार को रोक लेता तो शायद उनका बेटा उनके बीच जीवित होता।

माता पिता ने बाया किया दर्द

मृतक की मां ने कहा कि आखिर आरोपी उनके बेटे को अस्पताल क्यों नहीं लेकर गया? उन्होंने कहा है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

दीपांशु के पिता ने कहा कि उनके अस्पताल से फोन तब उन्हें पता चला कि उनके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है लेकिन जब तक वे अस्पताल पहुचें बेटे की मौत हो चुकी थी। जिस लड़के ने हादसे का वीडियो बनाया उसने मुझे बताया बाराखंबा के पास एक्सीडेंट हुआ मैंने कार रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं रुका और तीन किलोमीटर दूर दिल्ली गेट के पास जाकर कार चालक ने दीपांशु को कार  से नीचे फेक दिया जिस उसका सर फटा और उसकी मौत हो गई। घटना के समय मेरी बहन का बेटा भी था वो बाइक चला रहा था  उसकी हालात भी गम्भीर है।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: लाखों का ऑनलाइन फ्रॉड, आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *