Advertisement

भाजपा शासित साउथ MCD प्राइवेट माफियाओं को बेच रही दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतें: आतिशी

आतिशी
Share
Advertisement

नई दिल्ली: ‘आप’ विधायक आतिशी ने कहा कि भाजपा शासित साउथ एमसीडी प्राइवेट माफियाओं को बेच रही दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतें। भाजपा के भ्रष्टाचार ने सभी हदें पार कर दी हैं, पहले दिल्ली के स्कूल बेचकर बच्चों का भविष्य बेच दिया और अब हेरिटेज बिल्डिंग्स बेचकर दिल्ली का इतिहास बेच रहे हैं।

Advertisement

दिल्ली सरकार सभी ऐतिहासिक इमारतों की देखरेख भी करेगी और दिल्ली में पर्यटन भी बढ़ाएगी- आतिशी

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा शासित एमसीडी से दिल्ली की विरासत नहीं संभल रही है तो वह उन्हें दिल्ली सरकार को सौंप दे। दिल्ली सरकार सभी ऐतिहासिक इमारतों की देखरेख भी करेगी और दिल्ली में पर्यटन भी बढ़ाएगी। भाजपा नेताओं को पैसे की ऐसी भूख है कि अप्रैल चुनाव से पहले वह एमसीडी की सभी संपत्तियों को बेच देना चाहते हैं। वहीं साउथ एमसीडी के एलओपी प्रेम चौहान ने कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचार से भी घिनोना काम किया है। लेकिन हम दिल्ली के इतिहास को बिकने नहीं देंगे।

भाजपा नेताओं को पैसे की ऐसी भूख है कि अप्रैल चुनाव से पहले वह एमसीडी की सभी संपत्तियों को बेच देना चाहते हैं

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधायक आतिशी ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। आतिशी ने कहा कि पिछले 15 सालों से एमसीडी में भाजपा की सरकार है। पिछले 15 सालों में एमसीडी में भाजपा का भ्रष्टाचार चरम पर है। आप दिल्ली के किसी भी हिस्से में जाइए, किसी भी आम इंसान से बात कीजिए, वह आपको बता देंगे कि एमसीडी में कितना भ्रष्टाचार है, भाजपा के पार्षद कितनी उगाही करते हैं। दिल्ली वाले एक सुर में यह कहते हैं कि हमें भाजपा को एमसीडी से निकाल बाहर करना है। जिस प्रकार से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में काम किया है, वैसे ही आम आदमी पार्टी को एमसीडी में लाना है।

जिन ऐतिहासिक धरोहर से दिल्ली की पहचान होती है, भाजपा शासित एमसीडी उसे भी बेचने की तैयारी में है

उन्होनें आगे कहा हम रोज़ देखते हैं कि इनके भ्रष्टाचार का एक नया मसला निकलकर आता है। सिर्फ इतना ही नहीं, अब तो यह हाल हो गया है कि अपनी जेब भरने के लिए यह एमसीडी में शासित भाजपा ने एक-एक करके एमसीडी की सभी संपत्तियों को औने-पौने दामों पर बेचना शुरू कर दिया। आम आदमी पार्टी ने बार-बार यह मुद्दा उठाया है। इसमें से कई उदाहरण ऐसे हैं कि नॉवेल्टी सिनेमा को ऐसे ही औने-पौने दामों पर बेच दिया। शालीमार बाग की एक पार्किंग को बेच दिया। टाउनहॉल मॉल, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में 132 प्लॉट्स, नानीवाला बाग कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, 13 मल्टीलेवल पार्किंग आदि कई संपत्तियों को इन्होंने बेच दिया।

रिपोर्ट- कंचन अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *