दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज मुंबई में शरद पवार से मिलेंगे

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 25 मई को दोपहर तीन बजे मुंबई में शरद पवार से मिलेंगे। इस दौरान सीएम केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और मंत्री आतिशी भी मौजूद रहेंगी।
दिल्ली में अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर के राज्य सरकार के अधिकार के खिलाफ लाए गए केंद्र के अध्यादेश के विरोध में विपक्षी नेताओं का समर्थन जुटाने की सीएम केजरीवाल की मुहिम के तहत यह मीटिंग होगी।
बुधवार को मुंबई में अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और अन्य AAP नेता शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिले थे। इससे पहले मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने कोलकाता में बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी से मुलाकात करके अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगा था।
ये भी पढ़ें: ‘PM मोदी नहीं, केवल राष्ट्रपति करें नए संसद भवन का उद्घाटन’, AAP सांसद राघव चड्ढा ने दिए ये 10 कारण