Advertisement

Delhi Budget 2023: दिल्ली को मिलेंगे 26 फ़्लाइओवर, 3 डबल डेकर फ़्लाइओवर और भी बहुत कुछ

Share
Advertisement

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करते हुए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को याद करते हुए कहा ‘मुझे ख़ुशी होती अगर बजट मनीष सिसोदिया पेश करते. वे मेरे बड़े भाई हैं। जिस प्रकार राम के वनवास के बाद भरत ने उनके खड़ाऊं को रखकर शासन किया, उसी तरह मैं आज बजट पेश कर रहा हूं। मुझे यक़ीन है कि मनीष सिसोदिया के साथ दुनिया भर के बच्चों की शुभकामनाएं हैं।

Advertisement

यह दिल्ली सरकार का नौवां और मेरा पहला बजट है। वित्त मंत्री ने कहा कि बजट केवल संख्या और घोषणाओं का दस्तावेज नहीं है, बल्कि सबके आशाओं और अपेक्षाओं का भी है। बजट तैयार करते समय सर्वे भवंतु सुखीन: को ध्यान में रखा गया है।’

मशीनों से साफ होंगी सड़कें

कैलाश गहलोत ने कहा कि 2023-24 के बाद एक सड़क, या फुटपाथ ऐसा नहीं होगा, जो टूटा हो। जो एजेंसी काम करेगी, उसकी ही जवाबदेही मेंटेनेंस की होगी। पीडब्लूडी की सड़कों पर धूल जमा न हो, इसके लिए आधुनिक मशीनों से लगातार धुलाई की जाएगी। इसके लिए 70 रॉड स्वीपिंग मशीनें, 210 वाटर स्प्रिंकलिंग मशीनें ख़रीदी जाएंगीं। 250 इंटीग्रेटेड वाटर स्प्रिंकलिंग मशीनें भी तैनात की जाएंगी। ये प्रोजेक्ट 10 साल का है और इस पर इस दौरान 19,466 करोड़ खर्च का अनुमान है। आगामी वित्त वर्ष के लिए 2034 करोड़ का प्रस्ताव है।

कैलाश गहलोत ने कहा कि आठ साल में दिल्ली सरकार ने ऐतिहासिक प्रोजेक्ट्स को पूरा किया है, सिग्नेचर ब्रिज, बारापुला का दूसरा चरण पूरा हुआ, आश्रम फ़्लाइओवर और अंडरपास का काम पूरा हुआ। मुझे बताते हुए गर्व हो रहा है कि आठ साल में पीडब्लूडी ने 28 फ़्लाइओवर और एलिवेटेड सड़कों का निर्माण पूरा किया है।

कैलाश गहलोत ने कहा कि यूरोपीय तर्ज पर हमने आठ किमी की 16 सड़कों को पायलट प्रोजेक्ट पर ठीक करने का काम शुरू किया था। यह काफ़ी सफल रहा। लोधी रोड, राजघाट और मोतीबाग़ की इन सड़कों की तस्वीरें आपने देखी होंगी। हमने बजट की कई योजनाओं को जी 20 के अनुसार प्लान किया है।

1400 किमी सड़कों का सौंदर्यीकरण, विभिन्न हिस्सों में 26 फ़्लाइओवर, 3 डबल डेकर फ़्लाइओवर, 1600 इलेक्ट्रिक बसें, 57 डीपों का इलेक्ट्रिफ़िकेशन, तीन विश्व स्तरीय बस डिपो, दो आधुनिक बस टर्मिनल, नौ नए बस डिपो, 1400 नए बस शेल्टर, साफ़ यमुना के लिए छह प्वाइंट एक्शन प्लान और तीनों कूड़े के पहाड़ों को ख़त्म करना शामिल है। इन्हें 2023-24 में पूरा कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Delhi में छिड़ा पोस्टर वॉर, आप करेगी जनसभा, जानिए पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *