Advertisement

Delhi Budget 2022: दिल्ली में इस साल ‘रोजगार बजट’, जानें मनीष सिसोदिया के बड़े ऐलान

Delhi Budget 2022
Share
Advertisement

Delhi Budget 2022: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में केंद्र शासित प्रदेश का बजट पेश किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे। मनीष सिसोदिया ने विधानसभा बजट (Delhi Budget 2022) पेश करते हुए कहा कि आज मैं अगले वित्त वर्ष के लिए रोजगार बजट पेश कर रहा हूं। इस बजट के माध्यम से हमारा लक्ष्य आर्थिक विकास के इंजन को फिर से शुरू करना है।

Advertisement

जानें मनीष सिसोदिया के बड़े ऐलान

1. दिल्ली के गली गली में सीसीटीवी।
2.युवाओं के लिये वाईफाई।
3.जरुरी सुविधाओं के लिए स्कीम।
4.पिछले7 सालो में दिल्ली के 1लाख78 हज़ार युवाओं को नौकरी।
5.51 हज़ार 307 नौकरियां पक्की दी गई जोकि परीक्षा के जरिये भरी गई हैं।
6.प्राइवेट सेक्टर में 10 लाख नौकरियां।
7.कोविड की वजह से बहुत से लोगों के रोजगार पर असर पड़ा।
8.पिछला देशभक्ति, ग्रीन बजट भी पेश किया है।
9.इस बजट से अगले पांच साल में 20 लाख नौकरियां मिलने का अवसर मिलेगा।

दिल्ली में इस साल ‘रोजगार बजट’

दिल्ली विधानसभा में बजट (Delhi Budget 2022) पेश करते वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले इस बजट से अगले 5 सालों में दिल्ली में 20 लाख नई नौकरियां पैदा होगी। 2022-23 का बजट 75,800 Crore का है जो 2014-15 के 30,940 करोड़ के बजट से ढ़ाई गुणा बड़ा है।

7 साल में केजरीवाल सरकार ने 1 लाख 78 हज़ार+ युवाओं को दी Govt Jobs

7 साल में Arvind Kejriwal सरकार ने 1 लाख 78 हज़ार+ युवाओं को सरकारी नौकरी दी।

51307 पक्की Govt Jobs

2500 University में

3000 Hospital में

25000 Guest Teachers

50000 Sanitation & Security में 2013 से पहले 9 साल तक ना के बराबर नौकरी दी गई थी।

वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा हमारी सरकार सत्ता में आने से पहले दिल्ली का बजट 30,940 करोड़ रु.था और मैंने जून 2015 में 41,149 करोड़ रु.का अपना पहला बजट पेश किया था। आज मुझे खुशी हो रही कि 2022-2023 के लिए मैं 75,800 करोड़ रु.का बजट पेश कर रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *