Advertisement

Delhi Bhopal Vande Bharat: 160km/hr से 7.45 घंटे में पूरी होगी यात्रा, जानें टिकट कीमत

Share
Advertisement

Delhi Bhopal Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया। ये ट्रेन दिल्ली को भोपाल से जोड़ेगी। मोदी सुबह करीब 10 बजे भोपाल पहुंचे और दोपहर करीबन 3 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। गौरतलब है कि ये ट्रेन 708 किमी का सफर महज 7.45 घंटे में पूरा करेगी। जानकारी के अनुसार, ट्रेन की टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा होगी। ये ट्रेन शनिवार को छोड़कर हफ्ते के हर दिन चलेगी।

Advertisement

ये ट्रेन भोपाल से सुबह 5.55 बजे चलकर 11.40 बजे आगरा पहुंचेगी, जिसके बाद दोपहर करीबन 1.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने अगले 3 सालों में 400 वंदे भारत ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है।

आपको बता दें कि ट्रेन का उद्घाटन आज कर दिया जाएगा। हालांकि, इसका ये 3 अप्रैल से काम करना शुरू कर देगी। जानकारी के अनुसार, सीट रिजर्वेशन आज से शुरू होगा। ये ट्रेन आज रात 8 बजे आगरा पहुंचेगी। एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें मंत्री एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे।

हालांकि, अभी तक किराये की जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे कयास लगाए जा रहें हैं कि दिल्ली-आगरा चेयर कार 595 रुपये, कार्यकारी वर्ग 1170 रुपये, आगरा भोपाल चेयर कार 950 रुपये, एग्जीक्यूटिव क्लास 2050 रुपये, भोपाल-दिल्ली चेयर कार 1150 रुपये, एग्जीक्यूटिव कार 2500 रुपये हो सकती है।

आपको बता दें कि ट्रेन की कुर्सियां 180 डिग्री पर घूम सकती हैं। साथ ही ट्रैन की सुरक्षा पर भी ख़ास ध्यान दिया गया है। गौरतलब है कि हर कोच में सीसीटीवी कैमरा होगा। केवल ट्रेन का ड्राइवर ही दरवाजे खोल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *