Advertisement

Delhi: एजेंसियां लोगों को टॉर्चर करती, धमकियां देती- CM केजरीवाल 

CM केजरीवाल 

CM केजरीवाल 

Share
Advertisement

Delhi: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई (CBI) ने शराब घोटाला मामाले में समन भेजा है। इसके बाद  शनिवार को सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी और सीबीआई पर कई सारे आरोप लगाए हैं।  केजरीवाल ने कहा है कि जिन 14 फोन के तोड़े जाने का दावा ईडी-सीबीआई कर रही है वह सभी जिंदा हैं।

Advertisement

 CM केजरीवाल ने कहा

मुख्यमंत्री  केजरीवाल ने ईडी की जांच की रिपोर्ट दिखाते हुए कहा कि इनके डॉक्यूमेंट में है कि मनीष सिसोदिया ने 14 फोन तोड़ दिए और उन्हीं की सीजर रिपोर्ट कहती है कि उसमें से चार फोन ईडी के पास है। वहीं एक फोन सीबीआई के पास है, इस तरह से पांच फोन तो जांच एजेंसियों के पास ही हैं। अन्य भी जिंदा ही है जिसे टूटा हुआ बताया गया है।

केजरीवाल ने कहा, कोई न कोई इस्तेमाल कर रहा है। कोई न कोई वॉलेंटियर यूज कर रहा है। इसकी जानकारी ईडी (ED) और सीबीआई (CBI)  को भी पता है। ईडी और सीबीआई ने कोर्ट में शपथ पत्र देकर झूठ बोला। सच कुछ नहीं मिला। शराब घोटाला कुछ नहीं है। झूठ बोलकर मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश की।

ये रोज किसी न किसी को पकड़ लेते हैं – CM केजरीवाल

सीएम ने आगे आरोप लगाया, रोज किसी न किसी को पकड़ लेते हैं, उन्हें टॉर्चर करते, धमकी देकर, थर्ड डिग्री देकर मनीष सिसोदिया, केजरीवाल का नाम लेने को कहते हैं। कोई चंदन रेड्डी हैं, जिसे खूब मारा। मेडिकल रिपोर्ट में कहा है कि पेशेंट ने दोनों बताया कि 16 और 17 सितंबर को मारा, सुनाई नहीं दे रहा।

जांच में पता चला कि दोनों कान में चोट है, कान के पर्दे फट गए। चंदन रेड्डी पर क्या कहने का दबाव डाला गया, उसे किस कागज पर साइन करने को कहा गया? अरुण पिल्लई हैं कोई, उन्हें धमकी दी, टॉर्चर किया। समीर महेंद्रू से टॉर्चर कर बयान लिया, मनस्वी, रौशन को टॉर्चर कर बयान लिए।

‘पहले नंबर 2 और 3 को किया गिरफ्तार अब मेरी गर्दन तक पहुंचना चाहते हैं’

ऐसा व्यक्ति जो इतना भ्रष्टाचार कर रहा है, उनके लिए भ्रष्टाचार मुद्दा नहीं है। 75 साल में जितनी टारगेट आम आदमी पार्टी को किया, ऐसा किसी को नहीं किया। पहले नंबर 2 और फिर नंबर 3 को गिरफ्तार कर लिया। ये मेरी गर्दन तक पहुंचना चाहते थे।

गुजरात में 30 साल से बीजेपी की सरकार है, मोदी भी मुख्यमंत्री रहे। उनके सरकारी स्कूल ठीक नहीं है। मोदी जी को सरकारी स्कूल में जाना था, तो टेंपरेरी स्कूल बनाया। प्रधानमंत्री अच्छी शिक्षा की उम्मीद को कुचलना चाहते हैं। यदि स्कूल बनाने पड़े और अस्पताल बनाने पड़े, तो लूटने के लिए पैसा नहीं मिलेगा। सीबीआई में जाऊंगा, केजरीवाल चोर है, भ्रष्टाचारी है, तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: बाबा साहेब द्वारा दिया संविधान देश के लोगों की सबसे बड़ी ताकत : CM बघेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें