Advertisement

Delhi: होली पर 60 करोड़ की शराब डकार गए दिल्ली वाले

Share
Advertisement

कोरोना काल के बाद इस बार होली को खूब हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बाजारों में खूब खरीदारी हुई। चारों तरफ खुशी का माहौल देखने को मिला। इसी बीच दिल्ली वालों ने शराब पीने के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया। आंकड़े बताते हैं कि मार्च के अकेले एक हफ्ते में सरकार को 310 करोड़ रुपये की आमदनी हो गई है। वहीं होली से 1 दिन पहले यानी 7 मार्च को करीब 37 लाख की शराब बिकी है।

Advertisement

दिल्ली वालों ने जमकर पी शराब

होली के मौके पर राजधानी में मनोरंजन के लिए लोगों ने खूब शराब पी है। आंकड़े बताते हैं कि होली से एक दिन पहले 7 मार्च को दिल्ली सरकार को करीब 83 करोड़ की आमदनी हुई है। इसी तरह 6 मार्च को शराब की 26 लाख बोतलें बिकी हैं, यानी कि 59 करोड़ की आमदनी की गई। बताया गया है कि होली से 1 दिन पहले कमाई में लगभग 3 गुना ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई। वैसे आमतौर पर दिल्ली में रोज 15 लाख शराब की बोतलों की बिक्री होती है। लेकिन होली पर क्योंकि जश्न का माहौल रहा, ऐसे में शराब भी खूब पी गई।

नए साल पर बनाया था रिकॉर्ड

दरअसल, आंकड़ों को देखें तो 31 दिसंबर को दिल्ली में 20.30 लाख शराब की बोतलें बिकीं, जो अब तक का सबसे बड़ा एक दिनी आंकड़ा है. इतनी बोतलों के लिए खरीदारों ने एक दिन में 45.28 करोड़ रुपये उड़ा दिए. इससे पहले दिवाली के मौके पर 19.42 लाख शराब की बोतलें डकारी गई थीं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली कैबिनेट में शामिल हुए दो नए मंत्री, शुरू हुआ नया अध्याय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *