Advertisement

Corona: राजधानी दिल्ली में मिले कोरोना के 13,785 नए केस, 35 संक्रमितों की मौत

Share
Advertisement

बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 13,785 नए कोरोना के केस मिले हैं. साथ ही एक दिन के भीतर 35 कोरोना मरीजों की मौतों की भी पुष्टि हुई है. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 23.86 फीसदी दर्ज की गई. इसी के साथ राजधानी में एक्टिव केस 75,282 हो गए.

Advertisement

राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 16,580 रही. वहीं, 58,501 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे है. हालांकि अस्पतालों में बेड की संख्या को बढ़ा दिया गया है.   

इसी के साथ दिल्ली में अब तक कोरोना को हराने वाले लोगों की कुल संख्या 16 लाख 47 हजार 224 हो गई. जबकि इस महामारी में 17 लाख 47 हजार 966 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके. साथ ही राज्य में 75 हजार 282 केस एक्टिव हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो कोविड से मौतों की दर 1.46 फीसदी आंकी गई.

इससे पहले, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार 18 जनवरी को 11,684 नए कोरोना मामले सामने आए थे और पॉजिटिविटी रेट 22.47 फीसदी दर्ज की गई थी. 17 जनवरी को 12,527 नए मामले मिले थे. वहीं, 16 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 18,286 नए मामले दर्ज किए गए थे. 15 जनवरी को 20,718, 14 जनवरी को 24,282,  13 जनवरी को 28 हजार 867, 12 जनवरी को 67 हजार 551 केस निकले थे.

1 जनवरी के बाद बढ़े कोरोना के केस

साल 2022 के शुरूआती आंकड़ों पर गौर करें तो 1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए थे, जबकि 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस, 3 जनवरी को 4099, 4 जनवरी को 5481, 5 जनवरी 10,665, 6 जनवरी को 15097, 7 जनवरी को 17335, 8 जनवरी को 20181, 9 जनवरी को 22751 और 10 जनवरी को यह आंकड़ा 19166 तक पहुंच गया है. वहीं, 11 जनवरी को 21,259 नए केस निकले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें