Advertisement

CBI के समन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम केजरीवाल से की फोन पर बात

Share
Advertisement

दिल्ली में कथित शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले ही विपक्ष की एकजुटता देखने को मिली है।

Advertisement

आपको बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार (14 अप्रैल) को सीएम अरविंद केजरीवाल से फोन पर बात थी। यूं तो इस मुद्दे पर दिल्ली में कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी को घेरती रही है लेकिन जैसे ही इस मामले की जद में केजरीवाल आए तो कांग्रेस अब इस मुद्दे पर आप के साथ खड़ी होती दिख रही है।

सीएम केजरीवाल के सीबीआई के समन के बाद आम आदमी पार्टी ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया है। AAP ने कहा है कि केंद्र सरकार अब अरविंद केजरीवाल को जेल भेजना चाह रही है। वहीं सीबीआई ने कहा है कि सबूत के आधार पर केजरीवाल को समन जारी किया गया है।

केजरीवाल ने शनिवार (15 अप्रैल) को प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधा, केजरीवाल ने कहा, AAP ने लोगों को जो उम्मीद दी है उसे प्रधानमंत्री कुचलना चाहते हैं। कल मैं जाऊंगा सीबीआई में। प्रधानमंत्री अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है, तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। वहीं, एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि भाजपा वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ़्तार करेंगे, अगर उन्होंने आदेश दे दिए हैं, तो सीबीआई उसे नकार कैसे सकती है?

केजरीवाल ने किया था राहुल का समर्थन

हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जब सूरत कोर्ट ने मानहानि केस में 2 साल की सजा सुनाई थी और गांधी की लोकसभा से सदस्यता खत्म की थी। तो इस मामले पर पूरे विपक्ष ने ही बीजेपी को आढे हाथों लिया था। ऐसे में जब सीएम केजरीवाल पर सीबीआई का शिकंजा कसा है तो कांग्रेस भी आप के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होते दिख रही है।

ये भी पढ़ें: मैंने पीएम मोदी को एक हजार करोड़ रूपये दिए – अरविंद केजरीवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *